यमुनानगर: वीरवार को पुराना हमीदा यमुनानगर में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों गुटों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले. इस झगड़े में तीन लोग घायल हुए हैं. जिनका इलाज सामान्य अस्पताल में जारी है. दोनों गुट एक ही परिवार के सदस्य हैं. जो जमीन विवाद के चलते एक दूसरे की जान लेने को उतारू हो गए. फिलहाल पुलिस ने इस पूरे मामले में 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
सीसीटीवी में कैद वारदात: फिलहाल दोनों की पक्षों के साथ पुलिस की पूछताछ जारी है. दोनों गुटों में मारपीट की ये घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह दोनों पक्ष एक दूसरे को पीटते नजर आ रहे हैं. इस मारपीट में तीन लोग घायल हुए हैं. तीनों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया था. जहां से दो को उपचार के बाद पीजीआई से वापस यमुनानगर भेज दिया गया.
जमीन विवाद में मारपीट: अभी भी एक युवक पीजीआई चंडीगढ़ में उपचार के लिए दाखिल है. बता दें कि जिन दो पक्षों में विवाद हुआ है. वो दोनों एक ही परिवार के सदस्य हैं. आपस में जमीन को लेकर इनका लंबे समय से विवाद भी चलता आ रहा है. जांच अधिकारी लखविंद्र सिंह ने बताया कि हमीदा में कई जगह इन लोगों की जमीन है. कुछ जमीन पर तो इन लोगों ने कोर्ट से सटे भी ले रखा है. बावजूद उसके जमीन को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए.