शिमला:हिमाचल प्रदेश में भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेल लाइन के लिए जमीन अधिग्रहण की अधिसूचना समय पर अंतिम रूप न देने के कारण रद्द हो गई है. हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एमएस रामचंद्र राव व न्यायमूर्ति सत्येन वैद्य की खंडपीठ ने इस मामले में प्रारंभिक अधिसूचना के 12 माह के बाद अधिग्रहण की प्रक्रिया को अंतिम रूप देने वाली दूसरी यानी अंतिम नोटिफिकेशन को कानून के खिलाफ पाते हुए रद्द कर दिया.
हाईकोर्ट ने इस केस में पूर्व में एकल पीठ के फैसले को पलटा है. उल्लेखनीय है कि हाईकोर्ट की एकल पीठ ने इस संदर्भ में दाखिल एक याचिका को खारिज किया था. एकल पीठ ने याचिका को खारिज करते हुए पहली मार्च 2023 को जारी इस अधिसूचना को प्रारंभिक अधिसूचना जारी होने की तारीख से 12 महीने के बाद जारी करने पर भी कानूनी मान्यता प्रदान कर दी थी.
1 मार्च 2023 को जारी इस अधिसूचना के तहत यह घोषणा की गई थी कि सार्वजनिक प्रयोजन के लिए अर्थात भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी नई ब्रॉड गेज रेलवे लाइन के निर्माण के लिए अधिग्रहण के तहत 125-4 बीघे यानी 9.42 हेक्टेयर भूमि की आवश्यकता है.
उल्लेखनीय है कि कि 63.1 किलोमीटर लंबी यह रेल लाइन अंबाला-सरहिंद-ऊना रेलवे लाइन पर मौजूद भानुपल्ली रेलवे स्टेशन से बिलासपुर के बरमाणा तक जुड़ेगी. यह रेल लाइन 20 सुरंगों से होकर गुजरेगी. इन सुरंगों की लंबाई 25 किलोमीटर होगी. इसके अलावा 6 किलोमीटर लंबाई के 24 पुल और 2 किलोमीटर लंबाई के 2 पुलों का निर्माण भी किया जाएगा.