बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सतर्क और सावधान हो जाइए! जानिए लालू यादव ने देशवासियों के संदेश में ऐसा क्यूं कहा - Lalu Yadav message to Nation - LALU YADAV MESSAGE TO NATION

Lalu Yadav : लोकसभा चुनाव को लेकर माहौल पूरे ऊफान पर है. नेता एक-दूसरे पर वार-पलटवार कर रहे हैं. इसी बीच अपने खास अंदाज के लिए पहचाने जानेवाले लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि बीजेपी के लोग संविधान व आरक्षण खत्म कर समाज में गैर बराबरी बढ़ा लोगों को पुनः मानसिक गुलाम बनाना चाहते हैं. पढ़ें पूरी खबर.

Lalu Yadav
Lalu Yadav (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 16, 2024, 9:14 PM IST

पटना :आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने देशवासियों के नाम एक संदेश लिखा है. इसमें उन्होंने कहा है कि बीजेपी के लोग लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं. नया संविधान बनाना चाहते हैं. इसलिए लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और संविधान व आरक्षण विरोधी बीजेपी को कड़ा सबक सिखाएं.

'सतर्क और सावधान हो जाइए!' :लालू प्रसाद यादव ने सोशल नेटवर्किंग साइट X पर लिखा, ''प्यारे देशवासियों, सतर्क और सावधान हो जाइए! भाजपा आपका आरक्षण, देश का लोकतंत्र और संविधान खत्म करने पर तुल गया है. देश का संविधान नहीं रहेगा तो देश में लोकतंत्र भी नहीं रहेगा. आप देश के समान रूप से नागरिक भी नहीं रहेंगे. आप ऐसे नागरिक नहीं रहेंगे जिनके पास अधिकार होंगे, संवैधानिक सुरक्षा और उपचार के उपाय हों. आप चंद लोगों के गुलाम मात्र रह जाएंगे.''

'मानसिक गुलाम बनाने की कोशिश' :लालू यादव ने आगे लिखा, ''संविधान है तो आरक्षण है और आरक्षण है तो गैर बराबरी, उत्पीड़न एवं अत्याचार से सुरक्षा है. समानता का भाव है, उपचार है. भाजपाई चाल चरित्र से समता विरोधी हैं. ये लोग संविधान व आरक्षण खत्म कर समाज में गैर बराबरी बढ़ा लोगों को पुनः मानसिक गुलाम बनाना चाहते हैं.''

''बार-बार भाजपा के नेता स्पष्ट रूप से कह रहे हैं कि वे लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं, नया संविधान बनाना चाहते हैं, आरक्षण को खत्म करना चाहते हैं लेकिन आरक्षण और संविधान विरोधी बयानबाजी पर प्रधानमंत्री मोदी और उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किसी भी नेता और प्रत्याशी पर कभी भी कोई भी कार्रवाई नहीं की है. स्पष्ट दिखता है उन्हें जानबूझकर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से हरी झंडी मिली हुई है. अपने ऐसे बयानों से भाजपाई लोग आरक्षण और संविधान के प्रति आपकी गंभीरता, सजगता और प्रतिबद्धता को जांचते हैं.''- लालू यादव, आरजेडी सुप्रीमो

'BJP को कड़ा सबक सिखाएं' :लालू यादव का कहना है कि अगर आज आप संविधान, आरक्षण और लोकतंत्र बचाने की लड़ाई में अपना योगदान नहीं करेंगे तो आप और आपकी आने वाली पीढ़ियां उसी प्रताड़ना और उपेक्षा के दुष्चक्र को जियेंगीं जिसे कभी आपके पूर्वजों ने जिया था. आपके उलाहना, उत्पीड़न और अभाव के पुराने दिन वापस आएंगे और हाथ मलने के अलावा आपके पास कोई उपाय नहीं रह जाएगा. इसलिए लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और संविधान व आरक्षण विरोधी बीजेपी को कड़ा सबक सिखाएं.

ये भी पढ़ें :-

'बेटे को मुख्यमंत्री बनाने के लिए कांग्रेस की गोद में बैठ गए लालू', सीतामढ़ी में गरजे अमित शाह - Amit Shah

क्या हुआ तेरा वादा? लालू ने PM मोदी को दिलायी चीनी मिल से लेकर विशेष राज्य के दर्जे तक की याद - Lalu Yadav Attacks PM Modi

'पीएम मोदी डर गए हैं, इस बार 'पार' हो जाएंगे', मुस्लिम आरक्षण के पक्ष में आए लालू यादव - Lalu on third phase voting

ABOUT THE AUTHOR

...view details