बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लालू यादव को चुनाव चिह्न में मिली चूड़ियां, जानें सभी प्रत्याशियों का सिंबल

बिहार में चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए आयोग ने प्रत्याशियों को सिंबल आवंटित कर दिया है. जानें किसे क्या चुनाव चिह्न मिला.

Bihar assembly by election
लालू यादव को चुनाव चिह्न में मिली चूड़ियां (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 4 hours ago

गया:बिहार के चार विधानसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव होने हैं. इन चार विधानसभा क्षेत्र में से दो विधानसभा क्षेत्र गया जिले से आते है. चुनाव आयोग द्वारा गया जिले के इमामगंज और बेलागंज विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए गए हैं. कुल 23 उम्मीदवार इन दोनों विधानसभा क्षेत्र के लिए मैदान में हैं.

सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित: बेलागंज विधानसभा के लिए कुल 14 प्रत्याशी मैदान में है. वहीं, इमामगंज विधानसभा के लिए 10 उम्मीदवार मैदान में हैं. अब ये उम्मीदवार अपनी जीत दर्ज करने के लिए चुनाव प्रचार जोर-शोर से करने में जुट गए हैं. इन सभी प्रत्याशियों को मिले चुनाव चिह्न के संबंध में जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम के हवाले से जानकारी दी गई है.

किसे क्या मिला सिंबल: चुनाव चिह्न में जदयू की प्रत्याशी मनोरमा देवी को तीर, राजद प्रत्याशी विश्वनाथ कुमार सिंह को लालटेन, अभिषेक कुमार को ऑटो रिक्शा, तरवेज आलम को गैस चूल्हा, मंजय कुमार को सेब, मुन्ना कुमार को एयर कंडीशनर, जन सुराज के मोहम्मद अमजद को स्कूल का बस्ता, मोहम्मद जमीन अली हसन को पतंग, काशी प्रसाद को अलमारी, चंदन कुमार को बेबी वॉकर, तनवीर खान को गुब्बारा, निर्दलीय प्रिनका कुमारी को कड़ाही, निर्दलीय लालू यादव को चूड़ियां, निर्दलीय विश्वनाथ यादव को फूलों से युक्त टोकरी आवंटित किया गया है.

इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों का चुनाव चिह्न:वहीं, इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 9 प्रत्याशी मैदान में हैं. इन्हें चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया गया है. राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार रोशन मांझी को लालटेन, एआईएमआईएम के उम्मीदवार कंचन पासवान को पतंग, जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार जितेंद्र पासवान को स्कूल का बस्ता, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेकुलर) की प्रत्याशी दीपा कुमारी को कड़ाही, स्वाधीनता पार्टी की उम्मीदवार नीलम कुमारी को पाॅट, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) उम्मीदवार निरंजन को फलों से भरी टोकरी, एजाज समता पार्टी (काशीराम) के उम्मीदवार विश्वास मांझी को केतली, निर्दलीय आयुष कुमार को सिलाई मशीन, निर्दलीय उम्मीदवार मुकेश कुमार को एयर कंडीशन कंडीशनर मिला है.

चुनाव चिह्न मिलते ही चुनाव प्रचार में जुटे प्रत्याशी: वहीं, चुनाव चिन्ह मिलते ही प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. मुख्य दलों के साथ- साथ निर्दलीय प्रत्याशियों नॅ भी चुनाव प्रचार करना तेज कर दिया है. इमामगंज विधानसभा पर त्रिकोणीय लड़ाई होती दिख रही है. वही, बेलागंज विधानसभा के लिए भी त्रिकोणीय संघर्ष दिख रहा है.

4 प्रत्याशियों का नाम हुआ था नामांकन रद्द: गौरतलब हो, कि बेलागंज के लिए इमामगंज के लिए 10 और बेलागंज के लिए 17 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया था, जिसमें से चार का नामांकन रद्द हो गया था. इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के एक उम्मीदवार और बेलागंज विधानसभा क्षेत्र के तीन उम्मीदवार का नामांकन रद्द हुआ था. दोनों विधानसभा को मिलाकर कुल 23 प्रत्याशी मैदान में है.

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में गया संसदीय क्षेत्र से जीतन राम मांझी और जहानाबाद संसदीय क्षेत्र से सुरेंद्र यादव चुनाव जीते हैं. जीतन राम मांझी इमामगंज विधानसभा के विधायक थे. वहीं, सुरेंद्र यादव बेलागंज विधानसभा के विधायक थे. दोनों के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद इन दो सीटों पर विधानसभा उपचुनाव हो रहा है.

ये भी पढ़ें

प्रशांत किशोर की पार्टी को मिला 'स्कूल बैग' चुनाव चिन्ह, शिक्षा पर फोकस के बीच नई सियासी पहचान

पिछला रिकॉर्ड महागठबंधन के साथ, सवाल- इसबार भी दोहराएगा इतिहास या लिखी जाएगी नयी पटकथा?

ABOUT THE AUTHOR

...view details