सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम, बिहार पटना: राजनीति में बयानबाजियां आम है लेकिन व्यक्तिगत टिप्पणी से नेताओं को बचना चाहिए. खुद चुनाव आयोग भी इस तरह के बयानबाजी से बचने की सलाह दी थी. लेकिन चुनावी माहौल मेंबीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरीने कोड ऑफ कंडक्ट की सीमाएं पार कर दी. वो लालू यादव पर निशाना साधते-साधते भूल गए कि वो क्या बोल रहे हैं?
ये क्या बोल गए सम्राट चौधरी? : दरअसल, टिकट बंटवारे को लेकर मीडिया कर्मियों से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने लालू पर जोरदार हमला किया. लेकिन हमले में जो कहा वो किसी भी तरह से उचित नहीं ठहराया जा सकता. उन्होंने लालू यादव पर आरोप लगाया कि उन्होंने बेटी से किडनी लेकर टिकट दे रहे हैं.
''लालू जी टिकट बेचने में माहिर खिलाड़ी हैं. लालू जी ने अपनी बेटी को भी नहीं छोड़ा. उन्होंने पहले उनसे किडनी लिया फिर टिकट बेचा.''- सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम, बिहार
सम्राट के बयान के मायने क्या? : इस तरह का आरोप लगाने से पहले सम्राट चौधरी को जरूर सोचना चाहिए था. चुनावी माहौल में निकली जुबान अपना एक अलग मायने रखती है. चुनावी तारीखों की घोषणा करते वक्त मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने सभी दलों को सलाह भी दी थी कि नेताओं को व्यक्तिगत टिप्पणी करने से बचना चाहिए. लेकिन जिस तरह से सम्राट चौधरी ने बयान दिया वह उस महिला के कतई ठीक नहीं जिसने अपने शरीर का एक अंग अपने पिता को समर्पित कर दिया.
लालू के ऐसे बयान से ट्रेंड हुआ था 'मोदी का परिवार': बहरहाल, राजनीति में ऐसे बयानों की अपेक्षा नहीं रहती. लेकिन जब सम्राट चौधरी ने बयान दे ही दिया है तो उसपर विवाद होना भी तय है. देखना है कि सम्राट चौधरी के इस बयान पर आरजेडी किस तरह से प्रतिक्रिया देती है. बता दें कि लालू यादव ने मोदी पर हमला किया था तो 'मोदी का परिवार' नाम ट्रेंड करने लगा था. यह गलत बयानबाजी का ही नतीजा था कि INDIA गठबंधन को उनके इस बयान से बैकफुट पर आना पड़ा.
रोहिणी आचार्य ने किया है किडनी डोनेट: बता दें कि लालू यादव की छोटी बेटी रोहिणी आचार्य ने सिंगापुर में अपने पिता को किडनी डोनेट किया. यही वजह है कि अब लालू की सेहत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. लालू यादव चारा घोटाला में सजायाफ्ता हैं और जमानत पर बाहर हैं. फिलहाल वो राजनीति में काफी एक्टिव हैं. लोकसभा के टिकट बंटवारे में लालू यादव की सक्रिय भूमिका दिख रही है. हाल ही में 4 उम्मीदवारों की घोषणा खुद लालू यादव ने किया था.
रोहिणी को टिकट मिला है नहीं अभी घोषणा नहीं: रोहिणी आयार्य को टिकट मिला कि नहीं इसको लेकर अभी पार्टी की ओर से कुछ भी साफ नहीं है. लेकिन लालू यादव ने 3 मार्च को गांधी मैदान में महागठबंधन की रैली में पहली बार अपनी बेटी रोहिणी आचार्य से परिचय करवाया और किडनी डोनेट करने वाली बात भी सार्वजनिक मंच से अपने कार्यकर्ताओं और लोगों को बताई.
ये भी पढ़ें-