झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा में आज लालू यादव करेंगे चुनाव प्रचार, राजद प्रत्याशी के लिए मांगेगे वोट - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION

कोडरमा में लालू यादव की सभा होने वाली है, वे राजद प्रत्याशी सुभाष यादव के लिए प्रचार करेंगे.

Lalu prasad Yadav rally
लालू यादव (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 10, 2024, 11:30 AM IST

Updated : Nov 10, 2024, 12:21 PM IST

कोडरमा: कोडरमा विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने लालू प्रसाद यादव कोडरमा पहुंच रहे हैं. उनकी चुनावी सभा कोडरमा के मरकच्चो प्रखंड के गुरहा मैदान में होगी. चुनावी सभा को लेकर सारी तैयारियां कर ली गई हैं. लालू प्रसाद यादव के अलावा उनके साथ पार्टी के कई विधायक, सांसद और वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे.

आपको बता दें कि चुनाव प्रचार के लिए सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव भी मंच पर मौजूद रहेंगे. इसकी जानकारी देते हुए मुजफ्फरपुर जिले के कांटी विधानसभा के विधायक और पूर्व मंत्री मोहम्मद इसराइल मंसूरी ने कहा कि हर उम्र के लोगों में लालू के दर्शन की चाह और इच्छा होती है. इसी चाह को पूरा करने के लिए लालू जी कोडरमा आ रहे हैं. जहां उनकी चुनावी सभा मरकच्चो में होगी.

पूर्व मंत्री इसराइल मंसूरी ने भाजपा पर भी निशाना साधा और कहा कि धर्म और संप्रदाय के नाम पर लोगों को लड़ाने का काम करने वाली भाजपा गलतफहमी में न रहे. जनता सब जानती है. उन्होंने कहा कि जब तक समाज में प्रेम नहीं होगा, तब तक सुख और शांति नहीं आ सकती.

Last Updated : Nov 10, 2024, 12:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details