बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIP का बढ़ा कुनबा, लालू दांगी के साथ सैकड़ों समर्थकों ने थामा झंडा - Mukesh Sahani - MUKESH SAHANI

Lalu Dangi Join VIP : मुकेश सहनी की वीआईपी का कुनबा बढ़ा है. मगध क्षेत्र के युवा चेहरे लालू दांगी ने सैकड़ों समर्थकों का साथा पार्टी का झंडा थाम लिया है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

मुकेश सहनी
मुकेश सहनी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 13, 2024, 11:04 PM IST

पटना : विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक मिलन समारोह में दांगी समुदाय के सैकड़ों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने सदस्यता ग्रहण करने वाले लोगों का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि पार्टी में इन सभी लोगों के आने से पार्टी और बड़ी और मजबूत होगी.

VIP का बढ़ा कुनबा : पार्टी में आए लोगों का स्वागत करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि कोई भी राजनीतिक पार्टी ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है और जीतना चाहती है. उन्होंने पार्टी में आए लोगों से अधिक से अधिक अपने समाज के लोगों को अपने साथ जोड़ने की अपील की. उन्होंने पार्टी को मजबूत करने की अपील करते हुए कहा कि पहलवान मजबूत होगा तभी विपक्ष के पहलवान को चुनाव की लड़ाई में परास्त कर सकेगा.

मुकेश सहनी के साथ जुड़ने वाले नेता. (ETV Bharat)

''अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में वीआईपी 33 प्रतिशत अतिपिछड़ों को टिकट देगी. यह पार्टी के संकल्प में शामिल है. चुनाव अगले साल नियत समय पर भी हो सकता है या इस साल भी हो सकता है. ऐसे में सभी कार्यकर्ता चुनाव की तैयारी में जुट जाएं.''- मुकेश सहनी, प्रमुख, वीआईपी

मगध में मिलेगी मजबूती! :दांगी समाज के युवा नेता रंजन रार्धज उर्फ लालू दांगी के वीआईपी में शामिल होने से माना जा रहा है कि इनके पार्टी में शामिल होने से मगध क्षेत्र में पार्टी को मजबूती मिलेगी. उनके साथ वीआईपी की सदस्यता लेने वालों में उमेश दांगी, सुनील दाँगी, कविंद्र दांगी, जितेन्द्र दांगी, दांगी सोनू दिनकर, मनोज दांगी, सोनू कुमार दांगी, निरंजन दांगी, राधेश्याम दांगी, दीपरंजन दांगी, रामेश दांगी, शम्भू दांगी, छोटू दांगी, नितीश कुमार, राकेश दांगी, बिट्टू दांगी प्रमुख हैं.

ये भी पढ़ें :-

क्या NDA में शामिल होंगे मुकेश सहनी? एक्स हैंडल पर बदली प्रोफाइल पिक्चर, निषाद आरक्षण पर टिका फैसला - Mukesh Sahani

'आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाए बिहार सरकार नहीं तो..', पटना हाईकोर्ट के फैसले के बाद मुकेश सहनी की मांग - Mukesh Sahani

ABOUT THE AUTHOR

...view details