ललितपुर:दहेज हत्या के आरोपी डिप्टी सीएमओ अशोक कुमार को 7 वर्ष कैद की सजा सुनाई गई है. 28 वर्ष बाद आए फैसले में कोर्ट ने 25 हजार रुपये अर्थदंड भी लगाया है. अशोक कुमार के खिलाफ उनकी पहली पत्नी के मायकेवालों ने 1996 में दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. सजा सुनाए जाने के बाद डिप्टी सीएमओ को जेल भेज दिया गया.
इटावा के मूल निवासी चिकित्साधिकारी अशोक कुमार इस समय ललितपुर के मड़ावरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात हैं. इटावा के सिविल लाइंस स्थित प्रभात भवन निवासी अशोक कुमार वर्ष 1996 में चिकित्साधिकारी पद पर बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात थे. यहां तैनाती के दौरान ही उनकी पत्नी शकुन की मौत हो गई थी. शकुन के मायके वालों ने अशोक के विरुद्ध बबेरू कोतवाली में दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. साथ ही आरोप लगाया था कि शकुन को डॉक्टर प्रताड़ित करते थे.