पटना:बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर तैयारिया शुरू हो गई है. हाल ही में राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने बिहार की महिलाओं से नया वादा किया है. तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार की महिला संवाद यात्रा से पहले माई-बहिन मान योजना की बात छेड़ दी है. तेजस्वी की इस योजना परकेंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने उनसे सवाल पूछ दिया है.
माई-बहिन मान योजना पर ललन सिंह का निशाना: ललन सिंह ने नेता प्रति पक्ष तेजस्वी यादव के माई बहन मान योजना को लेकर कहा है कि उनहें अपने मां-पिता से पूछना चाहिए कि जब वह 15 साल बिहार में राज कर रहे थे, तो कौन सी योजना लेकर आए थे. उन्होंने कहा कि जब उनका राज था तो बिहार में ना सड़क थी, ना बिजली थी. यहां अपहरण उद्योग चल रहा था. आगे उन्होंने कहा कि इन सब बातों को तेजस्वी यादव क्यों नहीं लोगों के बीच रखते हैं. उन्हे लोगों के बीच लालू राज की भी चर्चा करनी चाहिए.
"तेजस्वी को जनता के बीच यह चर्चा करना चाहिए कि जब उनके मां-पिता बिहार में 15 साल सरकार चला रहे थे तो कौन-कौन सी योजना लेकर आए थे. जब लालू सत्ता में थे तो बिहार में ना सड़क थी, न बिजली थी और अपहरण का उद्योग चल रहा था. इसकी चर्चा वह अपनी सभा में क्यों नहीं करते हैं?"- ललन सिंह, केंद्रीय मंत्री
'कांग्रेस के शासन में संविधान की उड़ी धज्जियां': वहीं इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस जब तक शासन में रही संविधान की धज्जियां उड़ती रही. एक-एक बात सदन के अंदर प्रधानमंत्री ने कही है कि कैसे कांग्रेस अपने राज में काम करती थी. ऐसे में प्रियंका गांधी हो या राहुल गांधी, कांग्रेस के लोग संविधान को लेकर अगर सदन के अंदर कुछ बोल रहे हैं, तो उसे उन्होंने पूरी तरह से गलत बताया है.
कांग्रेस ने क्यों किया संविधान में संशोधन: ललन सिंह ने कांग्रेस से सवाल पूछा है कि पहले उन्हें यह बताना होगा कि जब उनका राज था तो उस समय संविधान में क्यों संशोधन हुए. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने सब कुछ सदन के अंदर कह दिया है. किस तरह से कांग्रेस अपने फायदे को लेकर संविधान में संशोधन करती रही है. जबकि बीजेपी की सरकार या एनडीए की सरकार ने संविधान में जो संशोधन किया, वह सब को पता है. एनडीए सरकार ने अपनी सत्ता बचाने के लिए कोई संशोधन नहीं किया, बल्कि देश के भलाई के लिए जो संशोधन होने थे उसे मोदी सरकार ने किया है.