लक्सर:हरिद्वार के लक्सर के महाराजपुर कला गांव में स्थित एक बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक को ग्राहकों के बैंक अकाउंट से लाखों रुपए गबन करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. संचालक पर आरोप है कि उसने 14 व्यक्तियों के साथ धोखाधड़ी कर उनके खाते से करीब 10 लाख रुपए निकाल लिए. पीड़ित ग्राहकों ने ब्रांच मैनेजर और पुलिस को लिखित शिकायत देकर संचालक के खिलाफ कार्रवाई कर उनके पैसे वापस दिलाने की मांग की थी. पुलिस ने तहरीर के आधार पर संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.
जानकारी के मुताबिक, लक्सर के महाराजपुर कला गांव निवासी सुखबीर सिंह एक बैंक रायसी से संबंधित ग्राहक सेवा केंद्र चलाता था. जिसमें सुखबीर ने कई क्षेत्र वासियों के अकाउंट खोले हुए थे. जिसमें नंदपुर निवासी एक महिला शकुंतला देवी ने कुछ दिन पहले 1 लाख 460 रुपए जमा किए थे. जिसमें बैंक संचालक सुखबीर सिंह ने महिला को रुपए जमा करने की कोई रसीद नहीं दी थी. उसने कई बार सुखबीर से रसीद मांगी, लेकिन वह टालता गया. जब महिला ने बैंक के ब्रांच में जाकर अपने खाते की जानकारी ली तो उसके खाते में रुपए जमा नहीं थे.