मेरठ: जिले के थाना भावनपुर क्षेत्र के गांव दतावली में बदमाशों ने फाइनेंस कंपनी के एजेंट सोमवीर के घर का ताला तोड़कर घर के अंदर नकदी और लाखो के आभूषण की चोरी कर लिए. घटना के दौरान सोमवीर और उसका परिवार शादी में गया हुआ था. पड़ोसियों ने घर के ताले टूटे देख कलेक्शन एजेंट को इस घटना की जानकारी दी. जिसके बाद एजेंट घर पहुंचा और इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
दतावली गांव निवासी सोमवीर एक फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन एजेंट हैं. शनिवार को वह परिवार के साथ अपनी बुआ के घर मोदीनगर के गांव सिखेड़ा हुजारी में शादी समारोह में शामिल होने गए थे. कलेक्शन एजेंट को पड़ोसी ने फोन कर जानकारी दी कि उनके मकान के ताले टूटे हुए हैं. सोमवीर परिवार के साथ घर पहुंचे और पुलिस को इस घटना की जानकारी दी.