करनाल: 6 मार्च को करनाल की अनाज मंडी में 'लखपति दीदी महासम्मेलन' भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा. इस महासम्मेलन में करनाल लोकसभा से जुड़ी हुई माताएं एवं बहनें शामिल होंगी. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव संबोधन पश्चिम बंगाल से सुनने को मिलेगा. घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण, उपायुक्त अनीश यादव, भाजपा की प्रदेश महामंत्री अर्चना गुप्ता ने लखपति दीदी महासम्मेलन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पहुंचे थे.
6 मार्च को संबोधित करेंगे पीएम मोदी: इस दौरान विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा "पीएम नरेंद्र मोदी का लाइव संबोधन पश्चिम बंगाल से सीधे पूरे देश में देखा जाएगा. करनाल लोकसभा क्षेत्र का कार्यक्रम करनाल अनाज मंडी में रखा गया है. इस कार्यक्रम में सीएम मनोहर लाल और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष नायब सिंह सैनी पहुंचेंगे. 6 मार्च को पीएम मोदी देशभर की माताओं और बहनों के लिए एक संदेश देंगे. प्रधानमंत्री ने करोड़ों बहनों को लखपति दीदी बनाने का संकल्प लिया है, सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कदम उठाए हैं. इसके साथ-साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में भी महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिए अनेक कदम उठाए जा रहे हैं."
अंतिम चरण में लखपति दीदी महासम्मेलन की तैयारियां: इस दौरान उपायुक्त अनीश यादव ने लखपति दीदी महासम्मेलन की तैयारियां का जायजा लिया. उन्होंने प्रधानमंत्री के लाइव को लेकर इंटरनेट की लीज लाइन लगाने, माताओं-बहनों के बैठने के लिए पर्याप्त संख्या में कुर्सियां लगाने, मीडिया गैलरी बनाने, पीने के पानी आदि की व्यवस्था के लिए अलग-अलग विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि पीएम का संबोधन लाइव रहेगा, इससे पहले सीएम मनोहर लाल कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. उन्होंने ट्रैफिक की व्यवस्था, पार्किंग की व्यवस्था के लिए भी निर्देश दिए.