लखीसराय: बिहार के लखीसराय से इस वक्त की दिल दहला देने वाली बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. जहां ट्रेन से कटकर तीन सगी बहनों की मौतहो गई. यह घटना गोपालपुर गांव के पास शहीद जीतेंद्र हाल्ट पर हुई. बताया जा रहा है कि महिलाएं श्राद्ध में शामिल होने के लिए पहुंची थीं. पैसेंजर ट्रेन से उतरते ही हमसफर एक्सप्रेस आ गई और तीनों को रौंदते हुए निकल गई.
लखीसराय में ट्रेन से कटकर तीन बहनों की मौत: मृतक महिला की पहचान सदर प्रखंड क्षेत्र के पिरगौरा गांव निवासी बालेश्वर मंडल की पत्नी संतर देवी, दयानंद मंडल की पत्नी राधा देवी, गणपत मंडल की पत्नी चंपा देवी के रूप में की गई है. बताया जा रही है कि तीनों सगी बहनें थीं. वे अपने बड़े बहनोई साधु मंडल के भाई शंभू मंडल के ब्रह्मभोज कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लखीसराय पहुंची थीं.