लखीसरायः बिहार के लखीसराय में ट्रेन का इंजन फेल हो गया, इससे अन्य ट्रेन के परिचालन पर प्रभाव पड़ा. रेलवे के मुताबिक किऊल रेलखंड के लाखोचक हॉल्ट के आगे लहरिया सराय जा रही मालगाड़ी का इंजन फेल हो गया. इससे अप में रेल परिचालन करीब 2 घंटे तक बाधित रहा. इस दौरान बंशीपुर स्टेशन पर झाझा गया पैसेंजर व मननपुर स्टेशन पर टाटा दानापुर एक्सप्रेस 1 घंटे से ज्यादा देर तक खड़ी रही.
यात्रियों को काफी परेशानीःमालगाड़ी के चालक द्वारा इसकी जानकारी प्रबंधक को दी गई. काफी देर बाद किऊल से इंजन भेजा गया. इसके बाद मालगाड़ी को किऊल तक ले जाया गया. तब जाकर शाम में करीब 5:20 बजे शाम में रेल परिचालन शुरू हो सका. तब तक दोनों ट्रेनें बंशीपुर स्टेशन और मननपुर स्टेशन पर रुकी रही. इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई.
2 घंटे तक परिचालन बाधितः बंशीपुर स्टेशन में कार्यरत स्टेशन मास्टर चंद्रशेखर प्रसाद ने बताया कि लहरिया सराय जा रही मालगाड़ी का इंजन दोपहर बाद 2ः22 मिनट पर बंशीपुर स्टेशन से खुलने के बाद लाखोंचक हॉल्ट के आगे खराब हो गई. इस कारण अप में रेल परिचालन करीब 2 घंटे तक बाधित रहा. किऊल से इंजन आने के बाद परिचालन शुरू हो सका.
"मालगाड़ी के इंजन फेल होने से बंशीपुर मननपुर में ट्रेन रुकी रही. यात्रियों को ध्वनि विस्तारक यंत्र से सूचना दे दी गई थी. किऊल से इंजन लाने के बाद मालगाड़ी को किऊल तक ले जाया गया. तत्पश्चात झाझा गया पैसेंजर और दानापुर एक्सप्रेस को अपने गंतव्य के लिए रवाना किया गया"-चंद्रशेखर प्रसाद, स्टेशन मास्टर, बंशीपुर स्टेशन
यह भी पढ़ेंःलखीसराय में ट्रेन के इंतजार में प्लेटफॉर्म पर बैठा था बुजुर्ग यात्री, दिल का दौरा पड़ने से मौत