लखीसराय: बिहार के लखीसराय की आबादी लगभग 14 लाख से अधिक है. इसका क्षेत्रफल 1.228 वर्ग किलोमीटर में फेला हुआ है. इसके बावजूद, इस शहर में एक बस पड़ाव नहीं था. इस वजह से सड़क पर ही बस खड़ी कर पैसेंजर बैठाये जाते थे. इस वजह से हर दिन 18 घंटा से अधिक शहर वासियों के लिए जाम की समस्या बनी रहती थी.अब लखीसरायवासियों को बस पड़ाव मिला है. इस बस स्टैंड की नींव लालू यादव ने रखी थी.
बस पड़ाव का उद्घाटनः लखीसराय के जिला अधिकारी मिथिलेश कुमार, नगर परिषद पदाधिकारी अमित कुमार, परिवहन पदाधिकारी बालमुकुद कुमार, सीनियर डिप्टी क्लेक्टर प्राची कुमारी ने शनिवार को संयुक्त रूप से लालू बस पड़ाव की शुरुआत की. लालू बस पड़ाव से बड़ी बस, टैम्पो और ई रिक्शा का परिचालन शुरू हो गया. वाहनों को सही ढंग से संचालनों के लिए वाहन मालिकों की बातों को सुनने के बाद यात्री भाड़ा भी बढ़ाने की बात कही गई है.
जाम की समस्या से मिलेगी राहतः लालू बस पड़ाव की शुरुआत के मौके पर बोलते हुए लखीसराय के जिला अधिकारी मिथिलेश मिश्र ने बताया कि लखीसराय की मुख्य समस्या जाम की समस्या है. इससे निपटने और पब्लिक की समस्या को खत्म करने के लिए यह कदम उठाया गया है. उन्होंने बताया कि लालू बस पड़ाव पिछले कई वर्षो से बंद था. कल निरीक्षण किया गया और आज इसका संचालन किया जा रहा. उन्होंन कहा कि लखीसराय में कई ऐसी चीजें हैं जो पब्लिक के लिए बनकर तैयार, उसे शुरू करना है.