बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जिस बस स्टैंड की लालू यादव ने रखी थी नींव, 20 साल बाद अब शुरू हुआ गाड़ियों का परिचालन - Lakhisarai Lalu Bus Stand

लखीसराय में जाम की समस्या बहुत पुरानी है. इससे राहत पाने को लेकर बीस साल पहले नींव रखे गये बस पड़ाव की शुरुआत हुई.

DM Mithilesh kumar
बक्सर के डीएम. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 5, 2024, 10:18 PM IST

लखीसराय: बिहार के लखीसराय की आबादी लगभग 14 लाख से अधिक है. इसका क्षेत्रफल 1.228 वर्ग किलोमीटर में फेला हुआ है. इसके बावजूद, इस शहर में एक बस पड़ाव नहीं था. इस वजह से सड़क पर ही बस खड़ी कर पैसेंजर बैठाये जाते थे. इस वजह से हर दिन 18 घंटा से अधिक शहर वासियों के लिए जाम की समस्या बनी रहती थी.अब लखीसरायवासियों को बस पड़ाव मिला है. इस बस स्टैंड की नींव लालू यादव ने रखी थी.

बस पड़ाव का उद्घाटनः लखीसराय के जिला अधिकारी मिथिलेश कुमार, नगर परिषद पदाधिकारी अमित कुमार, परिवहन पदाधिकारी बालमुकुद कुमार, सीनियर डिप्टी क्लेक्टर प्राची कुमारी ने शनिवार को संयुक्त रूप से लालू बस पड़ाव की शुरुआत की. लालू बस पड़ाव से बड़ी बस, टैम्पो और ई रिक्शा का परिचालन शुरू हो गया. वाहनों को सही ढंग से संचालनों के लिए वाहन मालिकों की बातों को सुनने के बाद यात्री भाड़ा भी बढ़ाने की बात कही गई है.

लखीसराय के लालू बस स्टैंड से गाड़ियों का परिचालन शुरू. (ETV Bharat)

जाम की समस्या से मिलेगी राहतः लालू बस पड़ाव की शुरुआत के मौके पर बोलते हुए लखीसराय के जिला अधिकारी मिथिलेश मिश्र ने बताया कि लखीसराय की मुख्य समस्या जाम की समस्या है. इससे निपटने और पब्लिक की समस्या को खत्म करने के लिए यह कदम उठाया गया है. उन्होंने बताया कि लालू बस पड़ाव पिछले कई वर्षो से बंद था. कल निरीक्षण किया गया और आज इसका संचालन किया जा रहा. उन्होंन कहा कि लखीसराय में कई ऐसी चीजें हैं जो पब्लिक के लिए बनकर तैयार, उसे शुरू करना है.

"लखीसराय के विकास कार्य के लिए एक लिस्ट तैयार की गयी है. लोगों और प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर एक डाटा भी तैयार किया गया है. हाल में बाढ़ पीड़ितों को मदद पहुंचाया गया है. अब दुर्गा पूजा है. इससे निपटने के बाद लोगों को कई मूल सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी."- मिथिलेश कुमार, जिला अधिकारी

बस स्टैंड में क्या-क्या सुविधाः डीएम ने लालू बस पड़ाव के पास से पहले से रखे गये पुराने वाहनों को हटाने का निर्देश दिया है. इसके अलावा जब्त कर रखे गये बालू और गिट्टी को भी दूसरी जगह पर रखने का आदेश दिया है. विधिवत लालू बस पड़ाव में बने भवन पर टिकट संग्राहलय को चालू कराने को आदेश दिया. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पानी और शौचालय की व्यवस्था की गई है. यात्रियों की शिकायत दर्ज करने के लिए रजिस्टर रहेगा. कैम्पस में हाई मस्ट लाइट की व्यवस्था की गयी है.

इसे भी पढ़ेंः प्रशासन की लापरवाही से लखीसराय में सड़ रहे चलंत शौचालय, गरीब परिवारों को हो रही भारी परेशानी - Lakhisarai Municipal Council

ABOUT THE AUTHOR

...view details