लखीमपुर खीरी : दीपावली के पहले करीब ढाई हजार शिक्षकों का वेतन रोकने के आदेश से हड़कंप की स्थिति है. साथ ही 15 ब्लाॅकों के बीईओ का वेतन भी रोकने का आदेश जिला शिक्षा अधिकारी प्रवीण तिवारी की ओर से किया गया है. बताया जा रहा है कि सीएम डैश बोर्ड पर जिले की शिक्षा व्यवस्था के आंकड़ों में घोर अनियमितता मिली. साथ ही जिले के 1276 स्कूलों में छात्रों की उपस्थित 70 फीसदी से कम मिली.
बता दें, हर महीने बच्चों की उपस्थिति को लेकर रैंकिंग जारी की जाती है. इस बाबत बीएसए की ओर से स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने, अच्छी पढ़ाई आदि तमाम दिशा निर्देश जारी है. बावजूद बीएसए की समीक्षा में स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति 70 प्रतिशत से कम मिली. इस पर बीएसए ने 1275 स्कूलों के करीब ढाई हजार शिक्षकों का वेतन रोक दिया है. ऐसे में प्रधानाध्यापक, इंचार्ज प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, शिक्षामित्र, अनुदेशक कार्रवाई की जद में आ गए हैं. इसे अलावा 14 बीईओ का भी वेतन रोका गया है. इनमें पसगवां ब्लॉक के 70, बांकेगंज में 51, बिजुआ में 78, रमियाबेहड़ में 80, पलिया में 52, निघासन में 50, धौरहरा में 82, ईसानगर में 89, कुंभी में 61, लखीमपुर में 150, मोहम्मदी में 78, गोला, पलिया, मोहम्मदी के नगर क्षेत्र के 15, नकहा के 99 और फूलबेहड़ के 80 विद्यालयों के शिक्षकों का वेतन रोका गया है. निगरानी में लापरवाही पर निघासन, गोला, बांकेगंज, मोहम्मदी, मोहम्मदी नगर, बिजुआ, रमियाबेहड़, मितौली, ईसानगर, धौरहरा, फूलबेहड़ और लखीमपुर के बीईओ का वेतन रोका गया है.