उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर-खीरी के सभी विधायक CM योगी से मिले, कहा- कप्तान सुनते ही नहीं, उन्हें हटा दीजिए - LAKHIMPUR KHERI POLICE

जिले में 2 विधायकों के साथ हो चुकी मारपीट, पुलिस ने दोनों मामलों में नहीं की कार्रवाई.

सीएम योगी से मिले लखीमपुर खीरी के विधायक.
सीएम योगी से मिले लखीमपुर खीरी के विधायक. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 5, 2025, 11:39 AM IST

लखनऊ :लखीमपुर जिले के आठों विधायकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. उन्होंने एसपी की शिकायत की. विधायकों ने मुख्यमंत्री से कहा है कि कप्तान की नाफरमानी की वजह से कोतवाल भी हम लोगों की बात नहीं सुनते. पिछले कुछ दिनों में 2 विधायकों के साथ मारपीट की जा चुकी है. दोनों ही मामलों में पुलिस अनदेखी कर रही है. कप्तान को जिले से हटाया जाना जरूरी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे प्रकरण को सुना और विधायकों को क्षेत्र में काम करने के लिए कहा. उनकी बातों पर विचार करने का आश्वासन दिया.

भारतीय जनता पार्टी के खीरी जिले के आठों विधायकों ने सीएम योगी से मिलकर जिले में तैनात कप्तान गणेश प्रसाद साहा और सदर कोतवाल की शिकायत की. इन सभी आठों विधायकों ने एक पत्र लिखकर खीरी के कानून व्यवस्था संभालने में एसपी और सदर कोतवाल को अक्षम बताया.

कस्ता के भाजपा विधायक सौरभ सिंह सोनू के पिता पूर्व राज्यसभा सांसद जुगुल किशोर ने भी कहा था कि कप्तान और इंस्पेक्टर जिले में रहने लायक नहीं हैं. खीरी जिले के आठों विधायक सीएम से मिलकर खीरी जिले की कानून व्यवस्था की शिकायत की. माना जा रहा है कि जिले के अफसर पर अगले कुछ दिनों में सख्त कार्रवाई की जा सकती है.

अब जानिए क्यों नाराज हैं विधायक :भारतीय जनता पार्टी के लखीमपुर खीरी के आठों विधायक जिले में कानून व्यवस्था को लेकर आखिर अचानक क्यों नाराज हो गए, इसके पीछे बड़ा कारण यह है कि दो जनवरी को कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू अपनी पत्नी के साथ लखीमपुर स्थित अपने आवास के बाहर टहलने निकले थे. उनके घर के पास कुछ युवक शराब पी रहे थे. विधायक ने उन लड़कों को टोका तो उन युवकों ने कथित तौर पर विधायक पर फायरिंग कर दी. गाली-गलौज की और मारपीट आमादा हो गए. इसकी तहरीर विधायक ने सदर कोतवाली में दी पर तीन दिन होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई.

विधायक योगेश वर्मा को वकील ने मारा था थप्पड़ :इसके पहले अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के चुनाव के वक्त कुछ महीने पहले सदर विधायक योगेश वर्मा को एक वकील ने थप्पड़ मार दिया था. जिसका वीडियो भी खूब वायरल हुआ था. चुनाव में अध्यक्ष पद को लेकर हुए कहासुनी के बाद वकील ने विधायक को थप्पड़ मारा पर विधायकों में नाराजगी यह है कि कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसको लेकर विधायक योगेश वर्मा कई बार नाराजगी जाता चुके थे.

शुक्रवार को गृह सचिव से मिले थे तीन विधायक :जिले की कानून व्यवस्था से नाराज तीन विधायक शुक्रवार को गृह सचिव संजय प्रसाद से भी लखनऊ में मिले थे. थप्पड़ कांड में पीड़ित सदर विधायक योगेश वर्मा, धौरहरा विधायक विनोद शंकर अवस्थी और सौरभ सिंह सोनू ने गृह सचिव से मिलकर एसपी की शिकायत की. कहा एसपी फोन नहीं उठाते. माफियाओं से बात करते हैं. इसके अलावा सदर कोतवाल को भी हटवाने की मांग की गई. थप्पड़ कांड के बाद से सौरभ सिंह सोनू पर हुई कथित फायरिंग में भी कोतवाल पर एसपी ने कोई कार्रवाई नहीं की.

यह भी पढ़ें :मैं बहुत ही बदतमीज हूं...रात 2 बजे घर में घुसकर बेइज्जत करूंगा; लखीमपुर खीरी के दारोगा का ऑडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details