उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी में सपा नेता की पीट-पीटकर हत्या, भतीजे को मरा समझ कर छोड़ा - Murder of SP Worker

लखीमपुर खीरी में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता की पीट पीट कर हत्या (SP Worker Murdered in Lakhimpur) कर दी और भतीजे के मरणासन्न कर दिया. इस मामले में परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 31, 2024, 5:41 PM IST

लखीमपुर खीरी में सपा नेता की हत्या मामले की जानकारी देते सीओ निघासन.

लखीमपुर :जिले के उचौलिया थाना क्षेत्र में बुधवार को क्षेत्रीय समाजवादी पार्टी के नेता की पीट पीट कर हत्या कर दी. इस दौरान साथ में मौजूद भतीजे को मरणासन्न कर दिया. जिसे पुलिस की सहायता से शाहजहांपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना बुधवार तड़के करीब 2:00 बजे की बताई जा रही है. प्रथमदृष्टया दोनों परिवारों की रंजिश की बात सामने आ रही है. परिजनों का आरोप है कि रंजिश के बाबत कई बार पुलिस के उच्च अधिकारियों तक के न्याय की गुहार लगाई, लेकिन पुलिस ने विपक्षियों पर कोई कार्रवाई नहीं की. नतीजतन पुलिस की निष्क्रियता के चलते दबंगों ने रमेश की हत्या कर दी गई और भतीजे का मारपीट कर मरणासन्न हालत में पहुंचा दिया है.

पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक, उचौलिया थाना क्षेत्र के गांव मुस्तफाबाद गांव निवासी रमेश सिंह यादव (30) मंगलवार सुबह अजबापुर चीनी मिल गन्ना लेकर गया था. वहां चीनी मिल में तकनीकी खराबी के कारण गन्ना की तौल नहीं हो सकी. देर रात तौल होने के बाद रमेश और भतीजा शुभम ट्रैक्टर-ट्रॉली पर घर वापस आ रहे थे. गांव के पास नहर पटरी पर घात लगाए बैठे हमलावरों ने ट्रैक्टर ट्राली लगाकर रास्ता बंद कर दिया. इसके बाद हमलावरों ने दोनों पर हमला कर दिया. हमले में शुभम बेहोश हो गया. जिसे मरा जानकर छोड़कर हमलावर ने रमेश को धारदार हथियारों से मारने लगे. जिससे रमेश की मौके पर मौत हो गई. होश आने पर शुभम घर गया और घटना के बारे में बताया. जब तक हमलावर मौके से भाग गए. मारने वाले हमलावर इससे पहले भी रमेश को फोन पर मारने की धमकियां दे चुके थे. जिसकी फेसबुक चैटिंग वायरल हो रही है. गांव में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद है.

परिजनों ने पुलिस पर लगाया आरोप :परिजनों का कहना है कि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी अगर ध्यान देते तो रमेश की हत्या नहीं होती. क्षेत्राधिकारी निघासन यतेंद्र यादव ने बताया कि रमेश का गांव के ही रहने वाले लोगों से नहर के पानी को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था. जिसको लेकर के पुलिस ने कई बार कार्रवाई भी की. इसके बावजूद विवाद शांत नहीं हुआ. बीती रात करीब दो बजे चीनी मिल से वापस आते समय रमेश व शुभम को विरोधी पक्ष के लोगों ने बुरी तरह मारा पीटा. जिससे रमेश की मौके पर ही मौत हो गई और शुभम घायल अवस्था में मिला था. शुभम को उपचार के लिए शाहजहांपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है और 10 लोगों के खिलाफ मारपीट व हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. कुछ लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है और शेष के लिए टीम लगाई गई है. जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

यह भी पढ़ें : राजनीति से संबंधित लोगों की कराई जा रही हत्याएं: अखिलेश यादव
लखीमपुर खीरी: हार्डवेयर व्यापारी की बीच सड़क पर हत्या, मचा कोहराम

ABOUT THE AUTHOR

...view details