कोंडागांव: कोंडागांव में शनिवार को विरोध प्रदर्शन का दिन रहा. एक तरफ जहां सर्व आदिवासी समाज ने कोंडागांव बंद का आह्वान किया था, तो दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी ने संविधान को लेकर एक रैली निकाली. इस रैली का नाम संविधान रक्षक अभियान दिया गया. इस रैली में कांग्रेस के बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल शामिल हुए और उन्होंने इसकी अगुवाई की.
कोंडागांव शहर में निकली रैली: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर यह रैली निकाली गई. इस संविधान रक्षक अभियान में भारी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. यह रैली कांग्रेस भवन से शुरू हुई. उसके बाद कोंडागांव के चौक में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. उसके बाद नेशनल हाईवे और गांधी चौक होते हुए यह रैली वापस कांग्रेस भवन पहुंची.
कोंडागांव में कांग्रेस की रैली (ETV BHARAT)
संविधान रक्षक सभा का हुआ आयोजन: कांग्रेस भवन में पहुंचने के बाद संविधान रक्षक सभा का आयोजन किया गया. जिसमें कांग्रेस जिलाध्यक्ष झूमुक दीवान, पीसीसी सदस्य बुधराम नेताम और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए. इस सभा का बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने संबोधित किया. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस पर संविधान को कमजोर करने और आजादी के इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया.
कोंडागांव में कांग्रेस की रैली (ETV BHARAT)
कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल ने की अगुवाई (ETV BHARAT)
बीजेपी के नेता स्वतंत्रता संग्राम में आरएसएस के किसी भी नेता की भूमिका साबित करें. भाजपा शासन में अपराध और नशे का कारोबार बढ़ रहा है. छत्तीसगढ़ में प्रतिदिन महिलाओं के खिलाफ अपराध हो रहा है- लखेश्वर बघेल, बस्तर से कांग्रेस के विधायक
फरसगांव का मुद्दा उठा: कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल ने फरसगांव का मुद्दा उठाया. उन्होंने बोरगांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने घर को तोड़ने की घटना का जिक्र किया. इस केस में प्रशासन से कार्रवाई की मांग की. उन्होंने जिला प्रशासन पर इस मुद्दे को लेकर लापरवाह रहने का आरोप लगाया.