कुल्लू: जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के रोहतांग दर्रे में शुक्रवार शाम के समय बर्फबारी हुई. वहीं, रोहतांग घूमने आए सैलानियों ने भी इसका खूब मजा लिया. रोहतांग दर्रे में बर्फबारी के बाद अब निचले इलाकों में भी ठंड बढ़ गई है और लोग गर्म कपड़े पहनने के लिए मजबूर हो गए हैं. प्रदेशभर में तापमान नीचे गिर गए हैं.
50 फीसदी बढ़ा पर्यटन कारोबार
ऐसे में रोहतांग दर्रा में बर्फबारी होने से मनाली के पर्यटन कारोबार में भी इजाफा होने लगा है. मनाली का पर्यटन कारोबार 50 फीसदी हो गया है. बीते समय सीजन ऑफ होने के चलते यहां के होटल की ऑक्युपेंसी दर 20% हो गई थी, लेकिन अब यह दर 50% तक पहुंच गई है. रोहतांग दर्रे में बर्फबारी को देखने के लिए भी अब सैलानी बाहरी राज्यों से यहां ट्रैवल संचालकों से संपर्क करने में जुट गए हैं. ऐसे में अगर आने वाले दिनों में फिर से बर्फबारी है होती है तो यहां पर पर्यटकों की आवक भी बढ़ जाएगी. इसके अलावा दशहरा सीजन के चलते भी बाहरी राज्यों से सैलानी यहां घूमने आ रहे हैं और सैलानी अटल टनल होते हुए लाहौल घाटी का भी रुख कर रहे हैं.
बर्फबारी से बढ़ेगी सैलानियों की तादाद