हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कुरुक्षेत्र में अपने आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को जीत की बधाई दी. फिलहाल चुनाव आयोग के रुझानों के मुताबिक बीजेपी 50 सीटों पर आगे है, कांग्रेस 35 सीटों पर आगे चल रही है.
Ladwa Haryana Election Result 2024 LIVE: नायब सिंह सैनी ने अग्निपरीक्षा की पास, लाडवा से जीते चुनाव, मोदी ने दी बधाई
Published : Oct 8, 2024, 8:07 AM IST
|Updated : Oct 8, 2024, 3:45 PM IST
LIVE Ladwa, Haryana, Vidhan Sabha Chunav Assembly Elections Result 2024 News Updates: हरियाणा की लाडवा सीट पर आज काउंटिंग के बाद तय हो जाएगा कि यहां से कौन जीत रहा है. हरियाणा की इस हाईप्रोफाइल सीट से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की किस्मत दांव पर है. लाडवा सीट की बात करें तो ये कुरुक्षेत्र जिले में आती हैं. सीएम नायब सैनी करनाल की जगह इस सीट से चुनावी मैदान में हैं. उनके सामने कांग्रेस उम्मीदवार मेवा सिंह हैं. जो वर्तमान में इस सीट से कांग्रेस विधायक हैं. लाडवा विधानसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा है. लाडवा विधानसभा सीट के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी एक बाहरी उम्मीदवार हैं. वे मूल रूप से अंबाला के रहने वाले हैं और कुरुक्षेत्र में भी उनका घर थानेसर हलके में पड़ता है. बाहरी उम्मीदवार होना नायब सैनी के लिए भारी पड़ सकता है. हालांकि यहां पर उनके समाज का वोट बैंक काफी है, लेकिन केवल सैनी समाज के वोट बैंक के भरोसे जीत हासिल नहीं की जा सकती. उन्हें हर वर्ग का वोट हासिल करना होगा. लाडवा में सबसे ज्यादा वोटर जाट समुदाय से आते हैं. यहां जाट करीब 40 हजार हैं, जबकि सैनी समुदाय के 35 हजार के करीब मतदाता हैं. हरियाणा में जाट वोटर ज्यादातर बीजेपी के खिलाफ माने जाते हैं. यही वजह रही कि 2019 में बीजेपी ये सीट नहीं जीत पाई. लाडवा से मौजूदा विधायक मेवा सिंह भी जाट समुदाय से आते हैं. मेवा सिंह ने 2019 में बीजेपी के पवन सैनी को 12637 वोट से हराया था. बागी भी यहां बीजेपी का खेल बिगाड़ सकते हैं.
LIVE FEED
नायब सिंह सैनी ने कार्यकर्ताओं और नेताओं को दी बधाई
पीएम मोदी ने नायब सिंह सैनी को फोन पर बधाई दी
पीएम नरेंद्र मोदी ने नायब सिंह सैनी को फोन कर हरियाणा में बीजेपी के शानदार प्रदर्शन पर बधाई दी है.
पीएम मोदी को जीत का श्रेय - नायब सिंह सैनी
हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी का कहना है, "मैं लाडवा की जनता और हरियाणा की 2.80 करोड़ आबादी को धन्यवाद देना चाहता हूं। इस जीत का श्रेय पीएम मोदी को जाता है। हरियाणा की जनता ने पीएम मोदी की नीतियों पर मोहर लगाई है..." "
नायब सिंह सैनी चुनाव जीते
नायब सिंह सैनी लाडवा से चुनाव जीत गए हैं.
नायब सिंह सैनी 13 हजार वोटों से आगे
12वें राउंड के बाद बीजेपी प्रत्याशी नायब सिंह सैनी 13189 वोटों से आगे चल रहे हैं.
नायब सिंह सैनी आगे
लाडवा से बीजेपी प्रत्याशी नायब सिंह सैनी आगे निकल गए हैं. कांग्रेस प्रत्याशी मेवा सिंह पीछे चल रहे हैं
काउंटिंग सेंटर से बाहर निकले मेवा सिंह
कांग्रेस प्रत्याशी मेवा सिंह काउंटिंग सेंटर से बाहर निकले
नायब सैनी ने बढ़ायी बढ़त
लाडवा से नायब सिंह सैनी आगे चल रहे हैं
भजन गाते नायब सैनी
नायब सैनी ने मंदिर में पूजा किया और भजन में शामिल हुये.
लाडवा में वोटों की गिनती जारी
लाडवा में वोटों की गिनती शुरू हो गयी है. कुछ देर में रुझान आने शुरू हो जाएंगे.