झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

छठ घाटों की सफाई नहीं होने से लोगों में रोष, नगर परिषद पर खानापूर्ति का लगाया आरोप

कोडरमा में छठ घाट की स्थिति को लेकर लोगों का आरोप है कि नगर परिषद द्वारा यहां साफ-सफाई की कोई व्यवस्था नहीं की गई है.

chhath-ghat-arrangement-not-cleanliness-by-municipal-council-koderma
कोडरमा में छठ घाट की स्थिति (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 4 hours ago

कोडरमा: लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ मंगलवार को नहाय खाय के साथ शुरू हो गया है. बुधवार को खरना के बाद छठ व्रती गुरुवार को अस्ताचलगामी सूर्य भगवान भास्कर को पहला अर्घ्य अर्पित करेंगे. लेकिन छठ व्रतियों के लिए तैयार छठ घाट कुछ और ही बयां कर रहा है.

छठ व्रती भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए छठ घाट पहुंचते हैं. लेकिन कोडरमा के कोरियाडीह छठ घाट की सफाई नहीं होने से लोगों में काफी नाराजगी देखी जा रही है.

छठ घाट से जानकारी देते हुए संवादाता भोला शंकर सिंह (ईटीवी भारत)

शहर के कोरियाडीह छठ घाट पर कूड़े का ढेर फैला हुआ है. कोरियाडीह छठ घाट समिति के लोगों ने बताया कि नगर परिषद को घाटों की सफाई करनी है. लेकिन यहां नगर परिषद ने सफाई के मामले में महज औपचारिकता निभाई है. पूजा समिति के आयोजकों ने बताया कि वे अपने तरीके से घाट की सफाई करा रहे हैं. गुरुवार तक जब छठ व्रती भगवान भास्कर को अर्घ्य देने आएंगे, तब तक घाट पूरी तरह साफ हो जाएगा.

आपको बता दें कि गुरुवार को डूबते सूर्य देव को पहला अर्घ्य देने के बाद छठ व्रती शुक्रवार की सुबह जल्दी ही छठ घाटों पर पहुंचेंगे और उगते सूर्य देव को दूसरा अर्घ्य देने के बाद अपना 36 घंटे का निर्जला व्रत तोड़ेंगे.

ये भी पढ़ें-छठ घाटों की सफाई में जुटा नगर निगम, सफाई के दौरान तैनात रहेगी एनडीआरएफ टीम

Chhat Puja 2024: छठ की छटा और सामाजिक सद्भाव! जानें, कैसे छठी मैय्या की सेवा करते हैं मो. कलाम

इस तरह मनाएं लोक आस्था का महापर्व छठ, जानिए इस बार क्या है मुहूर्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details