नई दिल्लीःदेश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को हुई बारिश राहत और आफत एक साथ लेकर आई. वसंत विहार में निर्माण अधीन कंस्ट्रक्शन साइट पर सो रहे मजदूर गड्ढे में जा गिरे. 23 घंटे बाद शनिवार को रेस्क्यू ऑपरेशन में तीनों मजदूरों के शव निकाले गए. पहले दो के शव निकाले गए थे. एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडर अजीत कुमार ने बताया कि तीसरे मजदूर का शव भी बरामद कर लिया गया है. यह सर्च ऑपरेशन 23 घंटे चला.
भारी बारिश के चलते यह दर्दनाक हादसा हुआ. हादसा तब हुआ जब निर्माण अधीन कंस्ट्रक्शन साइट पर सो रहे मजदूर रात में भूस्खलन होने की वजह से निर्माणाधीन बेसमेंट के पानी से भरे गड्ढे में जा गिरे, जिसके बाद दिल्ली पुलिस एनडीआरफ दमकल विभाग और कई अन्य विभागों के द्वारा उनको ढूंढने का सर्च ऑपरेशन चलाया गया. यह ऑपरेशन शुक्रवार दिनभर चलाया गया. मौके पर एंबुलेंस और डॉक्टर की टीम भी तैनात थी 2 से 3 लोगों के गड्ढे में होने की आशंका के साथ मजदूरों का ढूंढने का कार्य किया गया.
3 मजदूरों के शव निकाले गए
दिल्ली के वसंत विहार इलाके में निर्माणाधीन बेसमेंट में शुक्रवार को गिरे 3 मजदूरों में तीनों का शव 24 घंटे बाद आज शनिवार सुबह निकाल लिया गया. अधिकारियों ने बताया कि मलबे से पहले एक के शव और इसके दो और मजदूरों के शवों को निकाला गया.