कुल्लू (Himachal Pradesh): हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के भुंतर के साथ लगते हुरला में बजरी के नीचे दबने से एक मजदूर की मौत हो गई है. दुर्घटना की सूचना मिलते ही भुंतर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने अब मृतक के शव को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने स्टोन क्रशर संचालक के भी बयान दर्ज किए हैं और अब इस मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है.
संतुलन बिगड़ने से गिरा मजदूर
भुंतर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उक्त मृतक नेपाली मूल का था और यहां पर वह काम करता था. स्टोन क्रेशर में जब बजरी बनाने का कार्य किया जा रहा था तो इस दौरान वह मजदूर यहां पर काम कर रहा था. मृतक मजदूर कन्वेयर बेल्ट के पास खड़ा हुआ था. तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर गया. ऐसे में कन्वेयर बेल्ट से गिर रही बजरी में वह दब गया जिसके चलते उसकी मौत हो गई.