लखनऊ : राजधानी लखनऊ में हुए एक दर्दनाक हादसे में एक मजदूर की मृत्यु हो गई और दो अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का राजधानी लखनऊ के अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस के अनुसार थाना सैरपुर के अंतर्गत एक मकान मालिक द्वारा एसटीपी का निर्माण कराया जा रहा था. एसटीपी के निर्माण के लिए 20 फीट का गड्डा बनाया गया था जिसके पास में बनी हुई दीवार भरभरा कर गिर गई. इसमें तीन मजदूर दब गए. इनमें से एक की मृत्यु हो गई. दो मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
अपर पुलिस उपायुक्त जितेंद्र कुमार दुबे के अनुसार थाना सैरपुर में रैथा रोड पर सहाय एन्क्लेव कॉलोनी में ओनर मयूर जायसवाल पुत्र शिव सहाय जायसवाल निवासी HS1/17 सीतापुर रोड योजना थाना अलीगंज लखनऊ द्वारा एसटीपी बनाने के लिए करीब 20 फीट का गड्डा खोदकर दीवार बनवायी जा रही थी.