फतेहपुर: जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. कोतवाली क्षेत्र में बिजली के पोल पर चढ़कर वायर बदल रह मजदूर धूं-धूकर जल उठा. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. लाइनमैन के जलते हुए किसी ने वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्ट के लिए भेजकर आगे की कानूनी कार्यवाही कर रही है. वहीं, आगरा में ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट से होने से तीन लोग झुलस गए.
जानकारी के मुताबिक, पहाड़ीपुर निवासी विनोद कुमार शहर के ज्वालागंज चौराहे बस अड्डे के पास बिजली के पोल पर चढ़कर मरम्मत का काम कर रहा था. तभी अचानक से लाइन चालू होने से युवक उसी में फंसा रह गया और देखते ही देखते धूं-धूंकर जलने लगा. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बता दें कि युवक शहर में विद्युतीकरण के चल रहे काम में वायर बदलने का काम विनोद कुमार करता था. ज्वालागंज चौराहे पर शनिवार को पोल पर चढ़कर विनोद काम कर रहा था कि तभी अचानक से लाइट चालू हो गई और जिंदा जलकर मौत हो गई.
परिजन राजू ने बताया कि बबेरू के ठेकेदार ने उसे और मृतक विनोद कुमार को काम करने के लिए बुलाया था, ठेकेदार का भतीजा मौके पर मौजूद था. तिवारी नाम के सुपरवाइजर से शटडाउन लिया था. इसके बावजूद भी बिना बताए शटडाउन चालू करा दिया. सदर कोतवाल राजेन्द्र सिंह ने बताया कि युवक की दर्दनाक मौत हुई है. सूचना पर तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची है, मामले की जांच की जा रही है.