नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर-73 स्थित निर्माणाधीन एंथोरियम बिल्डिंग में एक मजदूर का शव बेसमेंट में मिला. परिजन जहां हत्या की आशंका जता रहे हैं, तो वहीं पुलिस का कहना है कि नशे में ठोकर लगने के बाद मजदूर बिल्डिंग से नीचे गिरा. पुलिस ने रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. इस मामले में मृतक के परिजनों ने अभी तक सेक्टर-113 थाने में शिकायत दर्ज नहीं करवाई है. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है.
निर्माणाधीन बिल्डिंग से गिरकर मजदूर की मौतःपुलिस के मुताबिक मध्यप्रदेश के पन्ना जिले का कम्मू लंबे समय से निर्माणाधीन एंथोरियम बिल्डिंग में काम करता था. साइट पर ही उसका परिवार रहता है. शुक्रवार रात को वह सब्जी लेकर आया और पत्नी को पकाने के लिए दे दिया. देर रात तक वह घर नहीं लौटा. अगले दिन भी शाम तक जब कम्मू वापस नहीं आया तो परिजनों को अनहोनी होने की आशंका सताने लगी. उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की. बिल्डिंग में जब पुलिस की टीम पहुंची तो उसका शव बेसमेंट में पड़ा मिला. फील्ड यूनिट व डॉग स्कॉड द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. मौत होने के सभी स्तर से जांच की गई है.