गिरिडीह, बगोदरः प्रवासी मजदूरों का निबंधन कराने के लिए श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग गंभीर दिख रहा है. असंगठित मजदूरों का निबंधन कराने के लिए विभाग के द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं से सहयोग की अपील की गई है. इसे लेकर शुक्रवार को बगोदर प्रखंड सभागार में श्रम विभाग के द्वारा सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार में सहायक श्रम अधीक्षक रवि शंकर, बीडीओ निशा कुमारी और काफी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे.
निबंधन के फायदे गिनाए
इस दौरान पदाधिकारियों ने निबंधन का फायदा बताया. कहा कि प्रवासी मजदूरों का निबंधन होने से विदेशों और महानगरों में प्रवास के दौरान आफत और किसी तरह की विपत्ति आने पर निबंधित मजदूरों को फौरन सहायता मिलती है. इस दौरान पदाधिकारियों ने दुबई में लापता बगोदर के मुंडरो के प्रवासी मजदूर का निबंधन नहीं होने से उसकी खोजबीन में विभाग को हो रही परेशानी का उदाहरण भी प्रस्तुत किया.
ऐसे कर सकते हैं निबंधन
इस दौरान पदाधिकारियों ने बताया कि मजदूरों का निबंधन निःशुल्क और सहज है. समाधान पोर्टल मोबाइल एप डाउनलोड कर उसके माध्यम से कोई भी प्रवासी मजदूर अपना निबंधन करा सकता है. जिसमें उसके कॉन्ट्रैक्टर के बारे में भी उल्लेख करना है. मजदूरों का निबंधन होने से जब वे विदेशों और महानगरों में किसी मुसीबत में होंगे तब उनके बारे में विभाग के पास पूरी जानकारी रहेगी और तब उन्हें मुसीबत से निकालने में आसानी होगी.
मजदूरों को जागरूक करने की अपील