झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

प्रवासी मजदूरों को निबंधन के लिए जागरूक बनाने पर जोर, गिरिडीह के बगोदर में सेमिनार - MIGRANT LABORERS REGISTRATION

श्रम विभाग की ओर से गिरिडीह के बगोदर में एक सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसमें प्रवासी मजदूरों का निबंधन कराने पर जोर दिया गया.

Labor Department Program In Giridih
गिरिडीह के बगोदर में आयोजित सेमिनार में उपस्थित सहायक श्रम अधीक्षक रवि शंकर और बीडीओ निशा कुमारी. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 10, 2025, 9:03 PM IST

गिरिडीह, बगोदरः प्रवासी मजदूरों का निबंधन कराने के लिए श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग गंभीर दिख रहा है. असंगठित मजदूरों का निबंधन कराने के लिए विभाग के द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं से सहयोग की अपील की गई है. इसे लेकर शुक्रवार को बगोदर प्रखंड सभागार में श्रम विभाग के द्वारा सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार में सहायक श्रम अधीक्षक रवि शंकर, बीडीओ निशा कुमारी और काफी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे.

गिरिडीह के बगोदर में आयोजित सेमिनार में जानकारी देते सहायक श्रम अधीक्षक रवि शंकर. (वीडियो-ईटीवी भारत)

निबंधन के फायदे गिनाए

इस दौरान पदाधिकारियों ने निबंधन का फायदा बताया. कहा कि प्रवासी मजदूरों का निबंधन होने से विदेशों और महानगरों में प्रवास के दौरान आफत और किसी तरह की विपत्ति आने पर निबंधित मजदूरों को फौरन सहायता मिलती है. इस दौरान पदाधिकारियों ने दुबई में लापता बगोदर के मुंडरो के प्रवासी मजदूर का निबंधन नहीं होने से उसकी खोजबीन में विभाग को हो रही परेशानी का उदाहरण भी प्रस्तुत किया.

ऐसे कर सकते हैं निबंधन

इस दौरान पदाधिकारियों ने बताया कि मजदूरों का निबंधन निःशुल्क और सहज है. समाधान पोर्टल मोबाइल एप डाउनलोड कर उसके माध्यम से कोई भी प्रवासी मजदूर अपना निबंधन करा सकता है. जिसमें उसके कॉन्ट्रैक्टर के बारे में भी उल्लेख करना है. मजदूरों का निबंधन होने से जब वे विदेशों और महानगरों में किसी मुसीबत में होंगे तब उनके बारे में विभाग के पास पूरी जानकारी रहेगी और तब उन्हें मुसीबत से निकालने में आसानी होगी.

मजदूरों को जागरूक करने की अपील

इस संबंध में सहायक श्रम अधीक्षक रवि शंकर ने कहा कि प्रवासी मजदूरों का निबंधन होने से आकस्मिक दुर्घटनाओं में भी अधिक मुआवजा मिल पाता है. वहीं बीडीओ निशा कुमारी ने सेमिनार में उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों से कहा कि असंगठित मजदूरों का निबंधन कराने के लिए वे अपने इलाके में जागरुकता अभियान चलाएं, ताकि शत-प्रतिशत मजदूरों का निबंधन हो सके.

ये भी पढ़ें-

अफ्रीका के कैमरून में फंसे झारखंड के 47 में से 11 मजदूर लौटे वापस, जानिए क्या हुआ था उनके साथ! - WORKERS STRANDED IN AFRICA

साहिबगंज में मंत्री संजय प्रसाद यादव ने की समीक्षा बैठक, कहा- प्रवासी मजदूर का सर्वे कर विभाग को करे रिपोर्ट - MINISTER REVIEW MEETING

अफ्रीका में फंसे झारखंड के सभी प्रवासी मजदूर लौटे अपने घर, परिजनों में खुशी की लहर, सरकार का जताया आभार - Labourers returned home - LABOURERS RETURNED HOME

दक्षिण अफ्रीका में फंसे बोकारो के मजदूरों के परिजनों की व्यथा, कहा- न बच्चों की स्कूल फी भर पा रहे हैं, न घर में बचा है राशन - Laborers Trapped In South Africa - LABORERS TRAPPED IN SOUTH AFRICA

ABOUT THE AUTHOR

...view details