उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुशीनगर मेडिकल कॉलेज में टूटी खिड़कियों से आतंक मचा रहे बंदर, ठंड बढ़ा रही मरीजों की परेशानी - MEDICAL COLLEGE KUSHINAGAR

मेडिकल काॅलेज के जनरल वार्ड की कई खिड़कियां के शीशे टूटे. प्राचार्य डॉ. आरके शाही ने जल्द ठीक कराने की कही बात

राजकीय मेडिकल कॉलेज कुशीनगर.
राजकीय मेडिकल कॉलेज कुशीनगर. (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 17, 2025, 5:44 PM IST

कुशीनगर :स्वशासी राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों को इन दिनों दोहरी परेशानी झेलनी पड़ रही है. दरअसल मेडिकल काॅलेज के जनरल वार्ड की कई खिड़कियां के शीशे टूटे हुए हैं. इससे बंदर आकर मरीजों को तंग कर रहे हैं. इसके अलावा टूटी खिड़कियों से सर्द हवा तकलीफ बढ़ा रही है. हालांकि मेडिकल काॅलेज प्रशासन का दावा है कि मरीजों की जरूरतों का सारा सामान है. कंबल के अलावा रूम हीटर और ब्लोअर लगे हैं. तीमारदारों के लिए रैन बसेरा भी है.

डॉक्टरों की अनुपस्थिति और समस्याएं :मेडिकल काॅलेज पहुंचे कुछ मरीजों को तीमारदारों का कहना है कियहां हृदय रोग विशेषज्ञ समेत कई डॉक्टरों की कमी है. इससे ठंड के मौसम में हृदय रोग के इलाज के लिए गोरखपुर जाने को मजबूर हो रहे हैं.

कुशीनगर मेडिकल कॉलेज में बदइंतजामी. (Video Credit : ETV Bharat)


मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरके शाही ने कहा कि मरीजों के लिए कंबल और ब्लोअर की व्यवस्था की गई है. तीमारदारों के लिए रैन बसेरा भी बनाया गया है. जनरल वार्ड की कुछ खिड़कियां टूटी होने का संज्ञान लिया गया है. जल्दी ही सभी खिड़कियों की मरम्मत कराई जाएगी.

ठंड में सतर्कता बरतने की सलाह :वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. केपी गोंड ने ठंड में सतर्कता बरतने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि ठंड में खांसी, बुखार, डायरिया और सांस की समस्याएं बढ़ सकती हैं. बुजुर्गों और हृदय रोगियों को खास ख्याल रखने की जरूरत है. ऐसे मरीज अपनी दवा का नियमित सेवन करें. ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनें और घर को गर्म रखें. बिना वजह घर से बाहर न निकलें.

यह भी पढ़ें : आरजी कर रेप-हत्या मामला : CBI ने संजय रॉय के लिए मांगी मौत की सजा, 18 जनवरी को आएगा फैसला - JUDGEMENT IN RAPE MURDER

यह भी पढ़ें : चेन्नई में ड्यूटी कर रहे एक और डॉक्टर पर हमला, रेजिडेंट डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन - ANOTHER DOCTOR ATTACKED

ABOUT THE AUTHOR

...view details