हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विदेश भेजने के नाम पर युवक से 17 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित को दिया ऑस्ट्रेलिया का फर्जी वीजा - Kurukshetra visa fraud

Kurukshetra visa fraud: कुरुक्षेत्र में स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट की टीम ने विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने पीड़ित युवक से 17 लाख रुपये ऐंठ लिए और वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी. 3 दिन के रिमांड के बाद आरोपी को कोर्ट ने जेल भेज दिया है.

kurukshetra visa fraud
kurukshetra visa fraud

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 4, 2024, 10:00 PM IST

कुरुक्षेत्र:हरियाणा के करनाल में विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. मामले में स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जोगिया मोहल्ला घरौंडा जिला करनाल के रहने वाले आरोपी शिशुपाल पर 17 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगा है.

जानकारी देते हुए स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट प्रभारी रेशम सिंह ने बताया कि नक्कल सिंह ने थाना झांसा में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायतकर्ता ने बताया कि उसका भतीजा अमन ऑस्ट्रेलिया जाना चाहता था. इसलिए अजय सैनी उर्फ सुलखन सिंह व नीरज सैनी उर्फ नीरू ने उनकी मुलाकात शिशुपाल से करवाई थी. उन्होंने बताया कि शिशुपाल काफी लोगों को विदेश भेज चुका है.

इसके बाद उनका शिशु पाल से 17 लाख रुपये में विदेश भेजने के लिए इकरारनामा हुआ. उन्होंने 13 लाख रुपये आरटीजीएस के माध्यम से और 50 हजार रुपये गुगल-पे के द्वारा शिशुपाल के खाते में जमा करवाए. जबकि बाकी के 3 लाख 50 हजार रुपये नगर दे दिए. कुछ दिनों बाद आरोपी ने उनको ऑस्ट्रेलिया का टिकट वीजा दे दिया. वीजा व टिकट की जांच करने पर वह फर्जी पाए गए. जिसके बाद आरोपी ने न तो उनको पैसे वापस किए और न ही विदेश भेजने के लिए कोई कार्य कर रहा है. रुपये वापस मांगने पर आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी.

कुरुक्षेत्र स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट प्रभारी उप निरीक्षक रेशम सिंह ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश करके 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है. रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से 1 लाख रुपये बरामद किए गए हैं. रिमांड अवधि समाप्त होने पर आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा पुलिस ऑपरेशन आक्रमण-8: बदमाशों पर एक्शन, 1403 टीमों की रेड, 505 FIR दर्ज, 982 आरोपी गिरफ्तार - Haryana Police Operation Attack 8

ये भी पढ़ें:सोनीपत में महिला से दुष्कर्म के आरोपी ने जेल में की आत्महत्या, मौके से सुसाइड नोट बरामद - Suicide In Sonipat Jail

ABOUT THE AUTHOR

...view details