कुरुक्षेत्र: लोकसभा चुनाव के लिए दो चरणों का मतदान हो चुका है. हरियाणा में मतदान छठे चरण के तहत 25 मई को होगा. ऐसे में ईटीवी भारत की टीम कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय पहुंची और युवाओं से जाना कि वो किन मुद्दों पर अपने मत का इस्तेमाल करेंगे.
रोजगार का मुद्दा रहेगा अहम: कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन एंड मीडिया टेक्नोलॉजी विभाग के छात्रों ईटीवी भारत की टीम ने चुनाव को लेकर बातचीत की. जिसमें छात्रों ने कहा कि वो अपना वोट रोजगार के मुद्दे पर देंगे. जो भी सांसद और सरकार रोजगार को स्थापित करने का काम करेगा. उनको ही युवा इस बार वोट देंगे. छात्रों ने कहा कि हम ऐसी सरकार चाहते हैं, जो युवाओं को रोजगार दे. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा रोजगार देने की बात कही गई थी लेकिन वो अपने वादों पर खरी नहीं उतरी. जिसके चलते युवाओं में काफी रोष है.
शिक्षा का मुद्दा भी रहेगा अहम: विद्यार्थियों ने बताया कि वो इस बार चुनाव में शिक्षा के मुद्दे पर भी वोट देंगे, हालांकि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी से नाराजगी जताते हुए कहा कि उन्होंने शिक्षा प्रणाली को बदला है. जिसके चलते विद्यार्थियों में काफी रोष है. वो इस बार सरकार बदलना चाहते हैं ताकि आने वाली सरकार विद्यार्थियों के लिए अच्छी शिक्षा प्रणाली लेकर आए जिसके चलते वो अच्छी शिक्षा लेकर सामाजिक में काम करें और अपना रोजगार स्थापित करें.
'बीजेपी ने जातिवाद के नाम पर समाज को बांटा':ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान विद्यार्थियों कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने पिछले 10 सालों में हरियाणा ही नहीं, पूरे भारत में जातिवाद के नाम पर समाज को बांटने का काम किया है, जो एक गलत बात है. इससे समाज में तनाव की स्थिति बनती है. इसलिए वो इस सरकार को बदलना चाहते हैं और वो ऐसी सरकार लाना चाहते हैं, जो जातिवाद के ऊपर राजनीति ना करें, बल्कि आपसी भाईचारा बनाकर रखें.