हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा पुलिस और काका राणा गैंग के शूटरों में मुठभेड़, पैर में गोली लगने से दो घायल, दो पिस्टल भी बरामद

Police Encounter in Kurukshetra: हरियाणा में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसके बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Police Encounter in Kurukshetra
Police Encounter in Kurukshetra (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 9, 2024, 10:25 AM IST

कुरुक्षेत्र: हरियाणा में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. करनाल के घरौंडा में हुई इस वारदात के बाद पुलिस ने काका राणा गैंग के तीन शूटर को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के मुताबिक राणा गैंग के 3 शूटर्स को कुरुक्षेत्र CIA ने देर रात मुठभेड़ के बाद करनाल से पकड़ा. जब पुलिस की टीम बदमाशों के पकड़ने गई, तो उन्होंने पुलिस की टीम पर गोलियां चला दी. जिसके जवाब में पुलिस की टीम ने भी बदमाशों पर फायरिंग की.

कुरुक्षेत्र पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़: पुलिस और बदमाशों के बीच हुई इस मुठभेड़ में दो बदमाश पुलिस को गोली लगने से घायल हो गए. गोली बदमाशों के पैर में लगी. इसके अलावा एक बदमाश बाइक पर गिरने की वजह से घायल हो गया. जिसके बाद पुलिस ने तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. दरअसल तीनों बदमाशों पर फिरौती मांगने के मामले दर्ज हैं. जिसमें एक संदीप हिसार से, संदीप फरीदाबाद से और ऋतिक भिवानी से है.

हरियाणा पुलिस और काका राणा गैंग के शूटरों में मुठभेड़ (Etv Bharat)

बदमाशों ने शुरू की थी फायरिंग: तीनों बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. कुरुक्षेत्र पुलिस CIA 2 शाखा को इस बात की सूचना थी. जिसके बाद उन्हें पकड़ने के लिए टीम पीछे लग गई. करनाल के घरौंडा के कैमला और गढ़ी मुल्तान के पास पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया. जिसके बाद पुलिस ने बदमाशों को सरेंडर करने को कहा. इस बीच बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. गनीमत रही कि मुठभेड़ में कोई पुलिस कर्मचारी या स्थानीय निवासी हताहत नहीं हुआ.

दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल: बदमाशों की दो गोलियां भी पुलिस की कार में लगी हुई हैं. वहीं कुरुक्षेत्र पुलिस की कार्रवाई से दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए सामान्य अस्पताल भर्ती करवाया गया. बदमाश संदीप और संदीप को पैर में गोली लगी है, जबकि ऋतिक को बाइक से गिरने से चोट आई है. तीनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. तीनों का इलाज कल्पना चावला मेडिकल अस्पताल में चल रहा है. वहां पुलिस तैनात है.

काका राणा गैंग के शूटर हैं तीनों: मिली जानकारी के मुताबिक तीनों काका राणा गैंग के शूटर हैं. जिन पर फिरौती मांगने का मामला दर्ज है. जो पिछले 20 दिनों में गोली की तीन बड़ी वारदात को अंजाम दे चुके हैं. 23 अक्टूबर को कुरुक्षेत्र में एक इमीग्रेशन सेंटर के बाहर इन्होंने गोली चलाई थी. उसके बाद 28 अक्टूबर को उन्होंने अनाज मंडी में गोली चलाई थी और 28 अक्टूबर को ही उन्होंने घरौंडा में भी गोली चलाई थी.

ये भी पढ़ें- रोहतक में बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़, कुख्यात बदमाश सुरेंद्र लोहारी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- फतेहाबाद में बुजुर्ग की जेब में हो गया धमाका, सोते वक्त फटा बारूदी पाऊडर, CCTV आया सामने

ABOUT THE AUTHOR

...view details