कुरुक्षेत्र: हरियाणा में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. करनाल के घरौंडा में हुई इस वारदात के बाद पुलिस ने काका राणा गैंग के तीन शूटर को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के मुताबिक राणा गैंग के 3 शूटर्स को कुरुक्षेत्र CIA ने देर रात मुठभेड़ के बाद करनाल से पकड़ा. जब पुलिस की टीम बदमाशों के पकड़ने गई, तो उन्होंने पुलिस की टीम पर गोलियां चला दी. जिसके जवाब में पुलिस की टीम ने भी बदमाशों पर फायरिंग की.
कुरुक्षेत्र पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़: पुलिस और बदमाशों के बीच हुई इस मुठभेड़ में दो बदमाश पुलिस को गोली लगने से घायल हो गए. गोली बदमाशों के पैर में लगी. इसके अलावा एक बदमाश बाइक पर गिरने की वजह से घायल हो गया. जिसके बाद पुलिस ने तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. दरअसल तीनों बदमाशों पर फिरौती मांगने के मामले दर्ज हैं. जिसमें एक संदीप हिसार से, संदीप फरीदाबाद से और ऋतिक भिवानी से है.
बदमाशों ने शुरू की थी फायरिंग: तीनों बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. कुरुक्षेत्र पुलिस CIA 2 शाखा को इस बात की सूचना थी. जिसके बाद उन्हें पकड़ने के लिए टीम पीछे लग गई. करनाल के घरौंडा के कैमला और गढ़ी मुल्तान के पास पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया. जिसके बाद पुलिस ने बदमाशों को सरेंडर करने को कहा. इस बीच बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. गनीमत रही कि मुठभेड़ में कोई पुलिस कर्मचारी या स्थानीय निवासी हताहत नहीं हुआ.