हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र में एसटीएफ और बदमाश के बीच मुठभेड़, बंबीहा गैंग के बदमाश को लगी गोली - कुरुक्षेत्र में मुठभेड़

Kurukshetra Encounter: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एसटीएफ और बदमाश के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है. मुठभेड़ में बंबीहा गैंग के बदमाश को गोली लगी है. फिलहाल इस मामले में आगामी तफ्तीश जारी है.

Encounter between STF and miscreant in Kurukshetra
कुरुक्षेत्र में एसटीएफ और बदमाश के बीच मुठभेड़

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 28, 2024, 12:50 PM IST

कुरुक्षेत्र में एसटीएफ और बदमाश के बीच मुठभेड़

कुरुक्षेत्र: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में बदमाशों पर नकेल कसने के लिए एसटीएफ अब एक्शन मोड में आ गई है. मंगलवार (27 फरवरी) देर रात एसटीएफ करनाल की टीम के ने बंबीहा गैंग के एक बड़े सार्प शूटर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार देर रात एसटीएफ करनाल की टीम और एक बदमाश के साथ पिपली बस स्टैंड पर मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में आरोपी बदमाश की टांग पर गोली लगी है. गोली लगने के बाद आरोपी को एसटीएफ टीम करनाल के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसे इलाज के लिए कुरुक्षेत्र के एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पुलिस निगरानी में उसका इलाज चल रहा है.

कुरुक्षेत्र में मुठभेड़: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुछ समय पहले कुरुक्षेत्र के लाडवा गांव के मेहरा के शार्प शूटर राजन की हत्या के आरोप में राजस्थान नागौर के रहने वाले मोस्ट वांटेड गैंगस्टर 21 वर्षीय फिरोज खान को इस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है. हालांकि जिसकी हत्या के आरोप में इसको गिरफ्तार किया गया है, वह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का बड़ा बदमाश था.

बंबीहा गैंग से संबंध रखने वाला आरोपी गिरफ्तार: कुरुक्षेत्र सदर थाना प्रभारी बलजीत सिंह ने मामले की पुष्टि है. उन्होंने कहा "जैसे ही पुलिस को जानकारी मिली पुलिस मौके पर पहुंच गई. इस मुठभेड़ में आरोपी की टांग पर गोली लगी है, जिसका इलाज कुरुक्षेत्र के एलएनजेपी अस्पताल में किया जा रहा है. पुलिस की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है. आरोपी बंबीहा गैंग से संबंध रखता है. वह बंबीहा गैंग के कहने पर हरियाणा सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में बड़ी-बड़ी वारदात को अंजाम देता था."

मामले में तफ्तीश जारी: हालांकि बदमाश के साथ मुठभेड़ मामले में एसटीएफ ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया है. स्थानीय पुलिस के बयान के आधार पर जानकारी जुटाई जा रही है.

ये भी पढ़ें:नूंह की 'खूनी सड़क' पर एक और हादसा, पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की मौत

ये भी पढ़ें:फरीदाबाद में जमानत पर आकर फरार हुआ आरोपी 7 साल बाद गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details