कुरुक्षेत्र :हरियाणा के कुरुक्षेत्र में गोताखोर ने हाथों से खूंखार मगरमच्छ को पकड़ डाला. पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसे देख हर कोई हैरान है.
मगरमच्छों का आतंक :कुरुक्षेत्र के पिहोवा कस्बे में खूंखार मगरमच्छों ने अपना आतंक फैला रखा था. इस बीच गोताखोर परगट सिंह ने टीम के साथ मिलकर दो खूंखार मगरमच्छों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है और लोगों को मगरमच्छों के आतंक से निजात मिली है. दोनों मगरमच्छों को पकड़ने के बाद मगरमच्छ ब्रीडिंग सेंटर भोर सैयदा में भेजा गया है.
पकड़े गए मगरमच्छ :परगट सिंह ने पूरे मामले में जानकारी देते हुए बताया कि कुरुक्षेत्र के मुर्तजापुर गांव के पास डेरे में रहने वाले परिवार ने उनको जानकारी दी थी कि यहां पर एक ड्रेन में दो मगरमच्छों को देखा है जिसके चलते लोगों में मगरमच्छों का डर बना हुआ है और वो अपने छोटे बच्चों को घरों से बाहर निकालने में भी डर रहे हैं. उन्होंने मगरमच्छों का वीडियो बनाकर उनके पास भेजा जिसके बाद परगट सिंह अपनी टीम के साथ वहां पर पहुंचे और 5 घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद दोनों मगरमच्छों को काबू किया गया. मगरमच्छों की सूचना मिलने के बाद ग्रामीण भी वहां पर पहुंच गए थे. उन्होंने बताया कि कई महीने पहले भी उन्होंने यहां से मगरमच्छ पकड़े थे.
डरे हुए थे ग्रामीण :ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर पास ही के गांव में मगरमच्छ ब्रीडिंग सेंटर है जहां से जल भराव के चलते वे निकलकर आसपास के गांव के तालाब में आ जाते हैं. मगरमच्छों की वजह से गांव और आसपास के क्षेत्र में काफी डर का माहौल बना हुआ था. ग्रामीण अपने खेतों में काम करने के लिए भी अकेले नहीं जा रहे थे. क्रोकोडाइल के पकड़े जाने के बाद अब उन्होंने राहत की सांस ली है.