दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दानिश अली को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच की शुरू - Kunwar Danish Ali

बहुजन समाजवादी पार्टी से निलंबित सांसद कुंवर दानिश अली को धमकी मिलने के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. इसे लेकर उन्होंने एक्स पर एक पो्स्ट भी शेयर किया है..

कुंवर दानिश अली
कुंवर दानिश अली

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 8, 2024, 9:37 AM IST

नई दिल्ली: बहुजन समाजवादी पार्टी से निलंबित सांसद कुंवर दानिश अली को मिली जान से मारने की धमकी का कॉल आने के मामले में खुलासा हुआ है. दरअसल, कुंवर दानिश अली को हरियाणा के जिंद से यह कॉल आई थी. मामले में पुलिस को दी गई शिकायत के 24 घंटे बाद तिलक मार्ग थाने की पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है और उस नंबर के आधार पर टेक्निकल सर्विलांस की मदद से जांच की जा रही है. हुआ ऐसा कि कुंवर दानिश अली के ऑफिस के नंबर पर मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे के कॉल आया था. अब यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह कॉल की किसने की थी.

वहीं कुंवर दानिश अली ने 'एक्स' पर पोस्ट किया. कितना डराओगे मेरे ऑफिस में फोन कर किसी ने मुझे डराने की धमकाने की कोशिश की और मुझे जान से मार देने की धमकी दी. यह कैसी हताशा है, भारतीय लोकतंत्र में विश्वास रखने वाला तो यह हरकत नहीं कर सकता. ऐसे असमाजिक तत्व, बस इतना चाहते हैं कि मैं सच को सच ना कहूं. यह होना मुश्किल है.' - कुंवर दानिश अली

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सांसद के ऑफिस में कॉल करने वाले ने पूछा था कि क्या यह दानिश अली का ऑफिस है. जब उनके पीए ने हामी भरी तो कॉलर ने गाली देना शुरू कर दिया, जिसे सांसद के पीए ने रिकॉर्ड कर लिया. बाद में पता चला कि उसी नंबर से एक कॉल पहले सांसद दानिश अली के पर्सनल मोबाइल नंबर पर भी की गई थी, लेकिन व्यस्त होने के चलते उन्होंने वह कॉल नहीं उठाया था.

यह भी पढ़ें-हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस जांच में जुटी

गौरतलब है कि दानिश अली को हाल ही में कथित पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए बहुजन समाजवादी पार्टी से निलंबित कर दिया गया था. उत्तर प्रदेश के अमरोहा से सांसद का ऑफिस नई दिल्ली में मौजूद है. उन्होंने लिखा कि मैं ऐसे धमकियों से नहीं डरूंगा, मैं जानता हूं कि मुझे चुप कराने की कोशिश की जा रही है, जनता ने जो जिम्मेदारी, जो दायित्व दिया है उसे पूरी तरह निभाऊंगा.

यह भी पढ़ें-स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी निकली अफवाह, धमकी भरा ईमेल भेजने की तलाश में जुटी दिल्ली पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details