बुरहानपुर।सोमवार रात कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक कुणाल चौधरी बुरहानपुर पहुंचे. उन्हें विदर्भ का प्रभारी भी बनाया गया है. वह महाराष्ट्र से होते हुए बुरहानपुर पहुंचे, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने पूर्व विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा के निवास पर प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों को संबोधित किया. कुणाल चौधरी ने कहा "सोनिया गांधी, राहुल गांधी सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने एक किसान के बेटे को बड़ी जिम्मेदारी से नवाजा है."
सोयाबीन के एमएसपी का मुद्दा उठाया
नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव कुणाल चौधरी ने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा असल मुद्दों से भटक गई है. प्रदेश के किसान सोयाबीन के वाजिब दामों के लिए सड़कों पर उतरे हैं. उनके सामने अपनी फसल की लागत निकाल पाना मुश्किल हो गया है. उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से किसानों की फसल भावान्तर पर खरीदने की मांग की है. वहीं, प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट द्वारा प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का शुभारंभ होना है, इस पर कुणाल चौधरी ने चुटकी ली. उनका कहना है "प्रभारी मंत्री सिर्फ उद्घाटन में लगे हैं, पहले भी कई केंद्र खुल चुके हैं. अस्पताल में डॉक्टर नहीं हैं. दवाइयों की किल्लत है. अस्पतालों चूहे मरीजों के पैर कुतर रहे हैं. इसलिए कहता हूं भाजपा असल मुद्दों से भटक गई हैं."
ये खबरें भी पढ़ें... |