कोटा :प्रयागराज में कुंभ शुरू होने वाला है और देश भर से करोड़ों लोग उसमें पहुंचेंगे. इसी को लेकर रेलवे भी लगातार इंतजाम कर रहा है. रेलवे अब कोटा से विशेष ट्रेन का संचालन कुंभ के लिए कर रहा है. यह विशेष ट्रेन 17 जनवरी से शुरू होने वाली है, जिसकी तैयारियां कोटा मंडल रेलवे ने शुरू कर दी है. इस विशेष रेलगाड़ी को सोगरिया उपनगरीय स्टेशन से बनारस तक चलाया जाएगा, जिसके तहत ट्रेन नंबर 09801 सोगरिया से बनारस के बीच आने और जाने के 7-7 फेरे करेगी. कोटा से वाराणासी के लिए 17 जनवरी से 7 फरवरी के बीच हर मंगलवार और शुक्रवार को रवाना होगी. वहीं, वापसी में बनारस से 18 जनवरी से 8 फरवरी के बीच हर बुधवार और शनिवार को चलेगी. ट्रेन में सभी श्रेणी के 22 कोच लगाए जाएंगे.
कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि रेलवे ने रेल गाड़ियों में जनरल कोच की संख्या बढ़ाते हुए चार करने का निर्णय लिया है. इसी को देखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे की 28 ट्रेनों में चार कोच लगाए गए हैं. इनमें से 8 ट्रेन कोटा से चलती हैं या फिर कोटा होकर गुजरती हैं. इनमें 19822 कोटा असारवा, 19821 असारवा कोटा, 12181 जबलपुर अजमेर दयोदय, 12182 अजमेर जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस, 19813 कोटा सिरसा, 19807 कोटा सिरसा, 19814 सिरसा कोटा और 19808 सिरसा कोटा एक्सप्रेस ट्रेन शामिल हैं.