सिरसा:हरियाणा में लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सर्गमियां तेज है. जिसके चलते राजनीतिक पार्टियां रैलियों में जुटी हुई है. इन दिनों कांग्रेस के SRK ग्रुप की जनसंदेश यात्रा सुर्खियों में है. रैली में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला, किरण चौधरी और कुमारी शैलजा बीजेपी पर जमकर बरसते नजर आ रहे हैं. शनिवार को कांग्रेस की जनसंदेश यात्रा सिरसा पहुंची. जहां कांग्रेस महासचिव और उत्तराखंड की प्रभारी कुमारी शैलजा ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. इस दौरान शैलजा ने विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है. जबकि लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला अभी नहीं लिया है.
'राम के नाम पर राजनीति कर रही बीजेपी': कुमारी शैलजा ने बीजेपी पर भगवान श्री राम के नाम पर महंगाई, बेरोजगारी, कृषि जैसे गंभीर मुद्दों पर ध्यान भटाकने का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी को भगवान राम का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए. कुमारी शैलजा ने कहा कि आज न्याय की जरूरत है हमारे बुजुर्गों को, जिनको पेंशन नहीं मिलती. आज न्याय की जरूरत है मेरी महिलाओं, बहनों को जिनकी कमर, महंगाई ने तोड़ कर रख दी है.
बीजेपी पर शैलजा का निशाना: बीजेपी पर हमला बोलते हुए कुमारी शैलजा ने कहा कि बीजेपी की आदत है, जब चुनाव आते हैं नया जुमला लेकर आ जाते हैं. कांग्रेस ने कभी झूठ बोल कर वोट नहीं लिये. कांग्रेस की 70 सालों की राजनीति में कभी जुमला शब्द नहीं सुना था. इस बार भाजपा भगवान राम को लेकर आई है. शैलजा ने कहा कि बताएं राम किसके दिल में नहीं है. राम राम कहना हमारी संस्कृति है. भाजपा वाले राम की राजनीतिकरण न करें. जब राजनीतिक पार्टियां नहीं थी. तब भी राम थे और जब हम नहीं होंगे तब भी राम रहेंगे. भाजपा राम का राजनीतिकरण करके लोगों का ध्यान बांटना चाहती है. बेरोजगारी, महंगाई पर बात नहीं करना चाहती.