हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुमारी शैलजा ने खनोरी बॉर्डर पर किसानों से की मुलाकात, बोलीं- बीजेपी को पूंजीपति दोस्तों की चिंता - KUMARI SHAILAJA MET FARMERS

कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा ने खनोरी बॉर्डर पर पहुंचकर किसानों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना.

Kumari Shailaja met farmers Khanori border
Kumari Shailaja met farmers Khanori border (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 24, 2024, 10:28 AM IST

Updated : Dec 24, 2024, 10:37 AM IST

हिसार:पंजाब के खनोरी बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों से सिरसा की कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने मुलाकात की. शैलजा ने खनोरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल से मुलाकात की. वे 28 दिन से अनशन पर बैठे हैं. लेकिन बीजेपी सरकार की तरफ से कोई भी मिलने नहीं आया है. बीजेपी ने भारत-पाकिस्तान जैसा माहौल बना दिया गया है. सरकार की तरफ से कोई भी किसानों से बातचीत करने नहीं पहुंचा. किसान अपनी आवाज सुनाने के लिए दिल्ली तक नहीं पहुंच सकते.

'सरकार को किसानों की नहीं, पूंजीपति दोस्तों की चिंता':कुमारी शैलजा ने सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि उन्हें किसानों की कोई चिंता नहीं है. मजदूर और गरीब की भी उन्हें चिंता नहीं है. उन्हें केवल अपने बड़े साथियों की चिंता है. किसानों की समस्याओं को लेकर हम सभी चिंतित हैं. लेकिन सरकार किसानों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही है. उन्हें सिर्फ अपने पूंजीतपति दोस्तों की चिंता है. शैलजा ने कहा कि हम सभी चाहते हैं कि एमएसपी को कानूनी दर्जा मिले. लेकिन सरकार की ओर से कोई पहल नहीं हो रही है. सरकार ने हालात इतने बिगड़ने दिए हैं, कि 28 दिन में किसानों का हालचाल पूछने कोई नहीं आया. कोर्ट क्यों बीच में आता है, कोर्ट को बीच में आना पड़ता है. क्योंकि यह सरकार सुनती नहीं, रास्ते रोकती है.

'हरियाणा-पंजाब बने भारत-पाकिस्तान बॉर्डर':कुमारी शैलजा ने कहा कि हरियाणा-पंजाब बॉर्डर को भारत-पाकिस्तान बनाया हुआ है. किसान अपनी आवाज सुनाने के लिए दिल्ली तक पहुंच नहीं सकते. ऐसे ठंड के मौसम में किसान मजबूर होकर बैठा है. सरकार को किसान की जरा भी चिंता नहीं है. कुमारी सैलजा ने कहा कि दिल्ली किसान आंदोलन को समाप्त करते वक्त सरकार ने किसानों से वादा किया था कि उनकी मांगों को मान लिया जाएगा. लेकिन अब तक उन मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसलिए किसान सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ फिर से आंदोलन करने को मजबूर हो रहे हैं. उनको दिल्ली भी नहीं जाने दिया जा रहा.

ये भी पढ़ें:कुमारी शैलजा ने सरकार पर लगाए आरोप, बोलीं- 'बीजेपी को संविधान पर नहीं भरोसा, किसानों पर बरपा रही कहर'

ये भी पढ़ें:हरियाणा में 24 फसलें MSP पर खरीदने की अधिसूचना जारी, चुनाव से पहले CM ने किया था ऐलान

Last Updated : Dec 24, 2024, 10:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details