हिसार:पंजाब के खनोरी बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों से सिरसा की कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने मुलाकात की. शैलजा ने खनोरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल से मुलाकात की. वे 28 दिन से अनशन पर बैठे हैं. लेकिन बीजेपी सरकार की तरफ से कोई भी मिलने नहीं आया है. बीजेपी ने भारत-पाकिस्तान जैसा माहौल बना दिया गया है. सरकार की तरफ से कोई भी किसानों से बातचीत करने नहीं पहुंचा. किसान अपनी आवाज सुनाने के लिए दिल्ली तक नहीं पहुंच सकते.
'सरकार को किसानों की नहीं, पूंजीपति दोस्तों की चिंता':कुमारी शैलजा ने सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि उन्हें किसानों की कोई चिंता नहीं है. मजदूर और गरीब की भी उन्हें चिंता नहीं है. उन्हें केवल अपने बड़े साथियों की चिंता है. किसानों की समस्याओं को लेकर हम सभी चिंतित हैं. लेकिन सरकार किसानों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही है. उन्हें सिर्फ अपने पूंजीतपति दोस्तों की चिंता है. शैलजा ने कहा कि हम सभी चाहते हैं कि एमएसपी को कानूनी दर्जा मिले. लेकिन सरकार की ओर से कोई पहल नहीं हो रही है. सरकार ने हालात इतने बिगड़ने दिए हैं, कि 28 दिन में किसानों का हालचाल पूछने कोई नहीं आया. कोर्ट क्यों बीच में आता है, कोर्ट को बीच में आना पड़ता है. क्योंकि यह सरकार सुनती नहीं, रास्ते रोकती है.