करनाल :हरियाणा के करनाल के असंध में आज राहुल गांधी ने रैली की और बीजेपी सरकार पर ताबड़तोड़ प्रहार किए. हालांकि इस दौरान सबसे दिलचस्प बात जो नज़र आई, वो कुमारी शैलजा की मंच पर मौजूदगी जो मीडिया की सुर्खियों में छा गई.
राहुल गांधी के मंच पर कुमारी शैलजा :हरियाणा में सीएम पद के लिए दावेदारी ठोंकने वाली कांग्रेस की सिरसा से सांसद और दलित नेता कुमारी शैलजा पिछले काफी वक्त से कांग्रेस से नाराज़ चल रही थी. बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में टिकटों के बंटवारे में हुड्डा गुट के चलने और उनके चहेतों को टिकट ना मिलने से वो नाराज़ है. असर ये कि कुमारी शैलजा ने हरियाणा में कांग्रेस के चुनाव प्रचार तक से दूरी बना ली थी. वहीं बीजेपी ने दांव खेलते हुए कांग्रेस पर कुमारी शैलजा के अपमान का आरोप लगा दिया और कुमारी शैलजा को बीजेपी जॉइन करने का न्यौता तक दे डाला.
जब राहुल गांधी ने शैलजा को बुलाया :हालांकि नाराज़गी की ख़बरों के बीच जब हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए राहुल गांधी की पहली रैली हुई तो वे उनके मंच पर नज़र आई. हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उदय भान भी मंच पर दिखे लेकिन हरियाणा कांग्रेस के एक और दिग्गज नेता और सीएम पद के लिए दावेदारी ठोंकने वाले रणदीप सिंह सुरजेवाला राहुल गांधी की इस रैली से नदारद नज़र आएं. कुमारी शैलजा ने असंध की रैली में मंच पर राहुल गांधी के साथ करीब 3 मिनट तक बातचीत की. एक सीट छोड़कर दूर बैठी कुमारी शैलजा को राहुल गांधी ने अपने बगल की कुर्सी पर बैठने के लिए बुलाया और फिर काफी देर तक गुफ्तगू चलती रही. माना जा रहा है कि दोनों के बीच हरियाणा चुनाव और राज्य के सियासी हालातों को लेकर चर्चा हुई. इसके बाद उन्होंने हुड्डा से बातचीत की. आपको बता दें कि सबसे दिलचस्प बात ये भी है कि हरियाणा की पहली रैली के लिए राहुल गांधी ने उस असंध सीट को चुना जहां से कुमारी शैलजा के करीबी कहे जाने वाले शमशेर सिंह गोगी चुनाव लड़ रहे हैं.
मंच से कुमारी शैलजा क्या बोलीं ? :वहीं कुमारी शैलजा ने मंच से भाषण देते हुए पहले राहुल गांधी का नाम लिया. फिर उन्होंने भपेंद्र सिंह हुड्डा का भी नाम लिया. कुमारी शैलजा ने रैली में कहा है कि "राहुल गांधी ने कांग्रेस का परचम देश में सबसे ऊंचा कर दिया है. हरियाणा में पिछले 10 साल से BJP का कुशासन चल रहा है. आपको धोखा देकर, आपके ऊपर राज किया जा रहा है. आज हरियाणा के किसान, मजदूर, व्यवसायी सभी कांग्रेस की सरकार का इंतजार कर रहे हैं."