हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

"कोपभवन" से निकलीं कुमारी शैलजा, राहुल गांधी के साथ मंच पर आई नज़र, बड़ा सवाल - क्या दूर हो गई नाराज़गी ? - Kumari selja with Rahul Gandhi - KUMARI SELJA WITH RAHUL GANDHI

Kumari selja seen on Stage with Rahul Gandhi in Assandh Karnal : कुमारी शैलजा नाराज़गी की ख़बरों के बीच आखिरकार लंबे अरसे के बाद आज करनाल के असंध में राहुल गांधी और भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ नज़र आई. वे राहुल गांधी के साथ गुफ्तगू भी करती दिखीं. ऐसे में बड़ा सवाल है कि क्या उनकी कांग्रेस से नाराज़गी दूर हो गई है.

Kumari Selja seen on stage with Rahul Gandhi and Bhupindra Singh Hooda in Assandh Karnal Haryana Assembly Election 2024
राहुल गांधी के साथ मंच पर आई नज़र (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 26, 2024, 9:00 PM IST

करनाल :हरियाणा के करनाल के असंध में आज राहुल गांधी ने रैली की और बीजेपी सरकार पर ताबड़तोड़ प्रहार किए. हालांकि इस दौरान सबसे दिलचस्प बात जो नज़र आई, वो कुमारी शैलजा की मंच पर मौजूदगी जो मीडिया की सुर्खियों में छा गई.

राहुल गांधी के मंच पर कुमारी शैलजा :हरियाणा में सीएम पद के लिए दावेदारी ठोंकने वाली कांग्रेस की सिरसा से सांसद और दलित नेता कुमारी शैलजा पिछले काफी वक्त से कांग्रेस से नाराज़ चल रही थी. बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में टिकटों के बंटवारे में हुड्डा गुट के चलने और उनके चहेतों को टिकट ना मिलने से वो नाराज़ है. असर ये कि कुमारी शैलजा ने हरियाणा में कांग्रेस के चुनाव प्रचार तक से दूरी बना ली थी. वहीं बीजेपी ने दांव खेलते हुए कांग्रेस पर कुमारी शैलजा के अपमान का आरोप लगा दिया और कुमारी शैलजा को बीजेपी जॉइन करने का न्यौता तक दे डाला.

राहुल गांधी के साथ मंच पर कुमारी शैलजा (Etv Bharat)

जब राहुल गांधी ने शैलजा को बुलाया :हालांकि नाराज़गी की ख़बरों के बीच जब हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए राहुल गांधी की पहली रैली हुई तो वे उनके मंच पर नज़र आई. हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उदय भान भी मंच पर दिखे लेकिन हरियाणा कांग्रेस के एक और दिग्गज नेता और सीएम पद के लिए दावेदारी ठोंकने वाले रणदीप सिंह सुरजेवाला राहुल गांधी की इस रैली से नदारद नज़र आएं. कुमारी शैलजा ने असंध की रैली में मंच पर राहुल गांधी के साथ करीब 3 मिनट तक बातचीत की. एक सीट छोड़कर दूर बैठी कुमारी शैलजा को राहुल गांधी ने अपने बगल की कुर्सी पर बैठने के लिए बुलाया और फिर काफी देर तक गुफ्तगू चलती रही. माना जा रहा है कि दोनों के बीच हरियाणा चुनाव और राज्य के सियासी हालातों को लेकर चर्चा हुई. इसके बाद उन्होंने हुड्डा से बातचीत की. आपको बता दें कि सबसे दिलचस्प बात ये भी है कि हरियाणा की पहली रैली के लिए राहुल गांधी ने उस असंध सीट को चुना जहां से कुमारी शैलजा के करीबी कहे जाने वाले शमशेर सिंह गोगी चुनाव लड़ रहे हैं.

राहुल गांधी का स्वागत करने पहुंची (Etv Bharat)

मंच से कुमारी शैलजा क्या बोलीं ? :वहीं कुमारी शैलजा ने मंच से भाषण देते हुए पहले राहुल गांधी का नाम लिया. फिर उन्होंने भपेंद्र सिंह हुड्डा का भी नाम लिया. कुमारी शैलजा ने रैली में कहा है कि "राहुल गांधी ने कांग्रेस का परचम देश में सबसे ऊंचा कर दिया है. हरियाणा में पिछले 10 साल से BJP का कुशासन चल रहा है. आपको धोखा देकर, आपके ऊपर राज किया जा रहा है. आज हरियाणा के किसान, मजदूर, व्यवसायी सभी कांग्रेस की सरकार का इंतजार कर रहे हैं."

बीजेपी के आरोपों पर क्या बोली शैलजा ? :बाद में मीडिया से बातचीत करते हुए कुमारी शैलजा ने कांग्रेस से दूर होने के बीजेपी के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा है कि "भाजपा के पास उठाने के लिए कोई मुद्दा नहीं है और वो मुद्दा ढूंढने के लिए कांग्रेस की ओर देखती है. हालांकि, कांग्रेस उन्हें कोई मुद्दा नहीं देगी और उन्हें पिछले 10 वर्षों में अपने खराब शासन के बारे में जवाब देना होगा. कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा का कहना है कि ''मैं कभी भी कांग्रेस से दूर नहीं थी और बीजेपी को अपने 10 साल के शासन पर नजर डालनी चाहिए."

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :"अंबानी-अडाणी से पैसा निकालकर गरीबों को दूंगा", राहुल गांधी ने बताई अयोध्या में BJP की हार की वजह

ये भी पढ़ें :"राहुल गांधी के लिए पाकिस्तान से आती हैं आवाजें, वो नासमझ हैं" - MP CM मोहन यादव

ये भी पढ़ें :वो 'भजन' किला जिसे आज तक कोई नहीं भेद पाया, दशकों से कायम है एक ही परिवार का कब्जा

ABOUT THE AUTHOR

...view details