नई दिल्ली/चंडीगढ़: वीरवार को कुमारी सैलजा ने अचानक से दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात की. कुमारी सैलजा और सोनिया गांधी के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत चली. कुमारी सैलजा की इस मुलाकात के बाद हरियाणा की राजनीति में हलचल मच गई है. चुनाव प्रचार थमने से ठीक पहले कुमारी सैलजा की सोनिया गांधी से हुई इस मुलाकात को काफी माना जा रहा है.
कांग्रेस में सीएम चेहरा कौन? बता दें कि इस वक्त हरियाणा कांग्रेस में सीएम चेहरे को लेकर लड़ाई चल रही है. कुमारी सैलजा का मानना है कि हरियाणा में सीएम अनुसूचित जाति का होना चाहिए. कांग्रेस में सबसे बड़ा दलित चेहरा कुमारी सैलजा हैं. यानी कुमारी सैलजा ने खुद को सीएम चेहरा का दावेदार बताया. इसके बाद से कुमारी सैलजा और पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा गुट में तनातनी बढ़ गई.
हुड्डा और सैलजा में बढ़ी तनातनी! भूपेंद्र हुड्डा गुट के नेता ने कुमारी सैलजा को लेकर अभद्र टिप्पणी भी की थी. जिसके बाद से कुमारी सैलजा ने खुद को चुनाव प्रचार से दूर कर लिया था. इस घटना से आहत होकर अनुसूचित समाज के लोगों ने कांग्रेस का बहिष्कार करने का फैसला किया. सैलजा के समर्थकों में बैठकों का दौर चला. इस बीच बीच बीजेपी की तरफ से सैजला को उनकी पार्टी में शामिल होने का ऑफर मिला. मामले को बढ़ता देख राहुल गांधी को बीच में आना पड़ा. उन्होंने रैली की स्टेज पर सैलजा और भूपेंद्र हुड्डा का हाथ मिलवा कर कांग्रेस में एकता का संदेश देने की कोशिश की.