रोहतक: सिरसा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की हार पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने माना है कि चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी व चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को संगठन की कमी खली है. संगठन से ही कार्यकर्ताओं को मान- सम्मान मिलता है और संगठन होना चाहिए था. उन्हें खुद भी संगठन न होने का मलाल है.
कुमारी शैलजा रविवार को रोहतक की कमल कॉलोनी में अपने एक समर्थक के आवास पर पत्रकारों से चर्चा कर रही थीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हार पर मंथन कर रही है और सभी पहलुओं पर चर्चा की जा रही है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को विधानसभा में विपक्ष का नेता बनाए जाने से जुड़े सवाल के जवाब में कांग्रेस सांसद ने कहा कि यह पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व पर निर्भर करता है कि वह क्या निर्णय लेता है.
"यह राजनीति के लिए गलत है" :एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस 36 बिरादरी की पार्टी है और हमेशा हर जाति को साथ लेकर चली है. चुनाव के दौरान कुछ ऐसी बातें हो जाती हैं, जिसको भुनाने का प्रयास किया जाता है, जो की राजनीति के लिए गलत है.