हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुमारी शैलजा मामले में नैना चौटाला का कांग्रेस पर निशाना, बोलीं- 'महिलाओं का अपमान करने वाले कांग्रेसियों को वोट की चोट से जवाब दें जनता' - Naina Chautala On Haryana Congress - NAINA CHAUTALA ON HARYANA CONGRESS

Kumari Selja controversy: हरियाणा की राजनीति में इन दिनों चुनावों से भी ज्यादा चर्चा कुमारी शैलजा की हो रही है. सभी विपक्षी नेता उनके समर्थन में आ गए हैं और कांग्रेस पर हमलावर होते नजर आ रहे हैं. ऐसे में जेजेपी नेता नैना चौटाला ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा और महिलाओं तथा कुमारी शैलजा पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल बेहद शर्मनाक बताया.

Kumari Selja controversy
Kumari Selja controversy (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 22, 2024, 7:44 PM IST

जींद:हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर हमलावर है. ऐसे में जननायक जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री एवं विधायक नैना सिंह चौटाला ने कहा है कि आज कांग्रेस नेताओं का राजनीतिक स्तर इतना गिर चुका है कि वे शर्मनाक बयानबाजियां करके महिलाओं का अपमान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि महिलाओं को लेकर कांग्रेस सांसद जयप्रकाश का बयान लिपस्टिक पाउडर, कांग्रेस नेता बीरेंद्र सिंह द्वारा महिलाओं को बांझ बोलना और कांग्रेसियों द्वारा सांसद कुमारी शैलजा के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करना बेहद शर्मनाक है.

नैना चौटाला ने की वोटिंग अपील: नैना चौटाला ने कहा कि कांग्रेस महिलाओं को कभी सम्मान नहीं दे सकती और महिलाएं अपने अपमान का बदला पांच अक्टूबर को वोट की चोट से लेंगी. बता दें कि रविवार को उचाना के गांव डूमरखां कलां में आयोजित हरी चुनरी चौपाल कार्यक्रम में महिलाओं को संबोधित कर रही थी. नैना चौटाला ने जेजेपी-एएसपी उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला के लिए वोट की अपील की

कांग्रेस पर नैना का निशाना: हरी चुनरी चौपाल में काफी संख्या में पहुंची महिलाओं को संबोधित करते हुए नैना सिंह चौटाला ने कहा कि अगर कांग्रेस सांसद जेपी को लिपस्टिक पाउडर का इतना ही शौक है, तो उचाना की महिलाएं उन्हें गिफ्ट कर देगी. उन्होंने कहा कि बीरेंद्र सिंह कभी महिलाओं के बांझ होने का दर्द नहीं समझ सकते. नैना चौटाला ने कहा कि स्वर्गीय कांशीराम जी ने दलित समाज को सम्मान दिलाने का काम किया. लेकिन कांग्रेसी उसी समाज की अपनी वरिष्ठ महिला नेता पर अभद्र भाषा का प्रयोग करके अपमान करने में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि आज महिलाओं को समझना होगा कि कौन उनका अपमान कर रहे है और कौन उन्हें सम्मान दे रहा है.

जेजेपी ने महिलाओं को दिया सम्मान: नैना चौटाला ने कहा कि महिलाओं को सम्मान देने का काम जेजेपी कर रही है और जेजेपी ने सदा महिलाओं को उनके हक दिलाएं है. उन्होंने कहा कि आज जेजेपी की वजह से ही महिलाओं को पंचायती राज संस्थाओं में 50 प्रतिशत आरक्षण, राशन डिपो में 33 प्रतिशत हिस्सेदारी मिली है. इतना ही जेजेपी-एएसपी की सरकार बनने पर महिलाओं को सभी शिक्षण संस्थानों की टीचिंग जॉब्स में 50 प्रतिशत आरक्षण भी दिया जाएगा. इसलिए महिलाएं जेजेपी-एएसपी का साथ दे. नैना चौटाला ने यह भी कहा कि पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला हमेशा उचाना के लिए काम करते रहेंगे.

ये भी पढ़ें- दुष्यंत चौटाला की भूपेंद्र हुड्डा को चुनौती, कहा- 'दम है तो खुद चुनाव लड़कर दिखाए हुड्डा, दिग्गजों को मैदान में उतारे'
ये भी पढ़ें- जेजेपी ने बनाई लोकसभा के 'रण' की स्ट्रैटजी, नई दिल्ली में दुष्यंत चौटाला ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ किया मंथन
ये भी पढ़ें- डिप्टी सीएम के निवास पर बिफरे किसान, लगाए बेइज्जती करने के आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details