हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

क्या कुमारी सैलजा बनेंगी कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ? बदलाव के मूड में हाईकमान - KUMARI SELJA IN HARYANA CONGRESS

हरियाणा के सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा को केंद्र या प्रदेश स्तर पर संगठन में बड़ा पद मिल सकता है.

KUMARI SELJA IN HARYANA CONGRESS
क्या कुमारी सैलजा बनेंगी कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष (File photo)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 4, 2024, 8:42 PM IST

हिसार: जिले के उकलाना के प्रभुवाला गांव की निवासी और सिरसा की कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा को कांग्रेस पार्टी में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है. कुमारी सैलजा को प्रदेश या केंद्र में बड़ा संगठनात्मक पद मिल सकता है. हाल ही में सैलजा को महाराष्ट्र व झारखंड चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने स्टार प्रचारक घोषित किया था. इसमें रणदीप सुरजेवाला का भी नाम था, लेकिन हुड्डा परिवार में से किसी को भी स्टार प्रचारक नहीं बनाया गया था.

प्रदेशाध्यक्ष भी बनाया जा सकता है : राजनीतिक पंडित मानते हैं कि हाईकमान अब प्रदेश में बदलाव के मूड में हैं. हरियाणा चुनाव में हार के बाद हाईकमान हुड्डा परिवार पर डिपेंड नहीं रहना चाहता. यही कारण है कि अब हाईकमान की ओर से सैलजा को बड़ा पद मिल सकता है. राजनीतिक विश्लेषकों की माने तो यह कहने में कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी कि सैलजा को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष भी बनाया जा सकता है.

चुनाव में गुटबाजी हावी रही : हालांकि कुमारी सैलजा को केंद्रीय कांग्रेस संगठन में महासचिव की जिम्मेदारी भी दी जा सकती है. बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में गुटबाजी देखी गई थी, जहां एक तरफ कुमारी सैलजा स्वयं के लिए और अपने समर्थकों के लिए टिकट मांग रही थीं, तो वहीं हुड्डा ने भी अपने समर्थकों को टिकट दिलाए. कांग्रेस की हार का बड़ा कारण गुटबाजी भी रहा है. हालांकि सैलजा हार के लिए प्रदेशाध्यक्ष उदयभान और हुड्डा को जिम्मेदार मानती हैं, तो वहीं हुड्डा कुमारी सैलजा को जिम्मेदार मानते हैं.

सैलजा को भी नहीं मिला था टिकट : राजनीतिक जानकारों के अनुसार हरियाणा विधानसभा चुनाव में कमजोर प्रत्याशियों को टिकट देने के कारण बड़े नेता विवादों के घेरे में हैं. कुमारी सैलजा खुद उकलाना से चुनाव लड़ना चाहती थीं, जिन्हें भी टिकट नहीं दिया गया.

कमेटी के सारे मेंबर हुड्डा खेमे के : हालांकि हरियाणा विधानसभा चुनाव में हार के कारणों का पता लगाने के लिए हरियाणा कांग्रेस ने एक कमेटी गठित की है. खास बात यह है कि इस कमेटी के सभी सदस्य हुड्डा गुट के हैं. कमेटी का अध्यक्ष करण दलाल को बनाया गया है, जो कि हुड्डा सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं.

गीता भुक्कल और अशोक अरोड़ा का नाम भी रेस में : बता दें कि हरियाणा में हार के बाद अब नया प्रदेशाध्यक्ष चुना जाना है, ऐसे में सैलजा का नाम अचानक आगे आ गया है. अगर कुमारी सैलजा को केद्र में बड़ा पद मिला तो हरियाणा में प्रतिपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी हुड्डा के समर्थकों को मिल सकती है. प्रदेश अध्यक्ष के लिए हुड्डा खेमे की तरफ से गीता भुक्कल और अशोक अरोड़ा के नाम सामने आ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें :हरियाणा कांग्रेस कब बदलेगी, चुनाव से पहले CM की लड़ाई अब नेता विपक्ष पर जंग, हुड्डा-सैलजा गुट फिर मैदान में

ABOUT THE AUTHOR

...view details