उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कुमाऊं मंडल का आबकारी ऑफिस मकान मालिक ने करवाया खाली, अधिकारियों के पास नहीं बैठने की जगह - KUMAON DIVISION EXCISE DEPARTMENT

10 दिन पहले ही खाली करवाया गया कार्यालय, रेंट एग्रीमेंट खत्म होने के बाद मकान मालिक ने करवाया खाली, नये ऑफिस की तलाश तेज

KUMAON DIVISION EXCISE DEPARTMENT
कुमाऊं मंडल आबकारी ऑफिस (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 10, 2024, 2:14 PM IST

हल्द्वानी: प्रदेश सरकार को शराब से हर साल करोड़ों का राजस्व की प्राप्ति होती है, लेकिन इसके बाद भी कुमाऊं मंडल के आबकारी विभाग का कोई स्थाई ठिकाना नहीं है. जिसके कारण आबकारी विभाग फिर से चर्चाओं में है. कुमाऊं मंडल के डिप्टी व ज्वॉइंट कमिश्नर के कार्यालय वर्षों से किराए पर चल था. मई माह में एग्रीमेंट पूरा होने के बाद मकान मालिक ने कार्यालय को खाली करा दिया है.

बताया जा रहा है कि मकान मालिक ने 10 दिन पहले ही कार्यालय खाली कर दिया है. इसके बाद आबकारी विभाग डिप्टी और संयुक्त कमिश्नर कब बैठने का कोई ठिकाना नहीं है. आबकारी विभाग ने फिलहाल कार्यालय के दस्तावेज और फर्नीचर जिला आबकारी विभाग कैंप कार्यालय हल्द्वानी में रखे हैं, मगर अभी भी अधिकारियों की बैठने के लिए कोई ठिकाना नहीं है.

कुमाऊं मंडल का शराब विभाग के मंडल स्तर के डिप्टी कमिश्नर विवेक सोनकिया व डिप्टी कमिश्नर बीएस चौहान का कार्यालय हल्द्वानी में था. प्रदेश सरकार को सबसे अधिक राजस्व देने वाला आबकारी विभाग अपनी भूमि भी नहीं है. जिससे कुमाऊं मंडल स्तरीय कार्यालय को बनाया जाए . बताया जा रहा है कि कई वर्षो नैनीताल रोड स्थित जजी कोर्ट के सामने किराए पर कार्यालय चल रहा था, लेकिन, मकान मालिक ने मकान को बेच दिया है. अब आबकारी विभाग के उच्च अधिकारियों को बैठने का कोई ठिकाना नहीं है. जिसके चलते कार्य भी प्रभावित हो रहा है.

विभाग द्वारा किराए के कार्यालय की फिर से तलाश शुरू हो गई है. इसके लिए डिप्टी कमिश्नर की ओर से किराए के मकान के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है.
डिप्टी कमिश्नर बीएस चौहान ने बताया मकान मालिक से एग्रीमेंट खत्म होने के बाद कार्यालय को खाली किया गया है. नए कार्यालय की तलाश की जा रही है. कार्यालय किराए पर देने के लिए पांच लोगों की आवेदन भी आ चुके हैं. जल्द नया कार्यालय तैयार कर लिया जाएगा.

पढ़ें-राजस्व टारगेट से 200 करोड़ पीछे आबकारी विभाग, नये आयुक्त ने संभाला मोर्चा, शुरू किये कई बड़े काम

ABOUT THE AUTHOR

...view details