हल्द्वानी: कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत हमेशा अपने बेहतर कार्यशैली और छापेमारी के लिए जाने जाते हैं. इसी कड़ी में आज उन्होंने रामपुर रोड स्थित एक फैक्ट्री में छापेमारी की और फैक्ट्री को सील कर दिया. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में अवैध रूप से दीवार पर करने वाले पेंट बनाए जा रहे थे. फिलहाल पूरे मामले में फैक्ट्री मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं.
फैक्ट्री में बनाया जा रहा था अवैध रूप से पेंट:कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि जनता मिलन कार्यक्रम में कुछ लोगों द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी कि रिहायशी इलाके में एक अवैध फैक्ट्री चल रही है. शिकायत मिलने के बाद पूरे मामले की जांच की गई, तो शिकायत सही पाई गई. उन्होंने कहा कि फैक्ट्री स्वामी द्वारा डिटर्जेंट पाउडर और साबुन बनाने के नाम पर फैक्ट्री लगाई गई थी, लेकिन उसमें अवैध रूप से पेंट बनाने का काम चल रहा था. फैक्ट्री के अंदर भारी मात्रा में ज्वलनशील पदार्थ भी रखे गए हैं, लेकिन फैक्ट्री मालिक के पास अग्निशमन विभाग का कोई लाइसेंस नहीं है.