कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय सुल्तानपुर में जल शक्ति विभाग के पानी की टंकी के अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है. सुल्तानपुर में नगर परिषद कुल्लू द्वारा दो मंजिला पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है. इस निर्माणाधीन पार्किंग के पीछे का हिस्सा पिछले काफी समय से धीरे-धीरे धंसने लगा है. वहीं, इस पार्किंग के ठीक पीछे जल शक्ति विभाग का पानी का टैंक मौजूद है और ये वाटर टैंक भी करीब 6 जगह से लीक हो रहा है. जिससे टैंक के गिरने का खतरा और बढ़ गया है.
इलाके पर मंडरा रहा खतरा
ऐसे में अगर इस समस्या का जल्द ही कोई समाधान नहीं करवाया गया, तो कभी भी कोई भी हादसा हो सकता है. अगर ये वाटर टैंक इसी तरह से लीक होता रहा तो इसके धराशायी होने से सुल्तानपुर सहित अखाड़ा बाजार व व्यासा मोड़ के लोगों को खासा नुकसान झेलना पड़ेगा. ऐसे में खतरे को भांपते हुए स्थानीय लोगों ने कई बार नगर परिषद, पार्किंग का निर्माण करवा रही एजेंसी व जल शक्ति विभाग से इस समस्या के समाधान की मांग की है, लेकिन अभी तक इसे लेकर विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
सुल्तानपुर की निर्माणाधीन पार्किंग (ETV Bharat)
टैंक में हो रहा लगातार रिसाव
सुल्तानपुर के साथ लगते मठ क्षेत्र के राजीव शर्मा समेत अन्य स्थानीय लोगों का कहना है, "निर्माणाधीन पार्किंग के पीछे बने जल शक्ति विभाग के स्टोरेज टैंक से पानी का रिसाव होने लगा है. ऐसे में यहां हमेशा खतरा मंडरा रहा है. इससे ठीक नीचे अखाड़ा बाजार बसा है. वाटर टैंक में हो रहे लगातार रिसाव के कारण यहां के लोग भी दहशत में है. अगर जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो काफी ज्यादा नुकसान हो सकता है. विभाग का वाटर टैंक लीक हो रहा है, जो कभी भी तबाही मचा सकता है. नगर परिषद की लापरवाही सुल्तानपुर व अखाड़ा बाजार के लोगों पर भारी पड़ सकती है."
जल शक्ति विभाग ने एजेंसी को ठहराया जिम्मेदार
जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता अमित कुमार ने बताया, "ढलान की खतरनाक प्रकृति पर विचार किए बिना ही इसे काटने के कारण ढलान अस्थिर हो गई है. जल शक्ति विभाग ने सुरक्षा के मद्देनजर नगर परिषद कुल्लू और पार्किंग का निर्माण करवा रही एजेंसी से पत्राचार किया. एजेंसी से नियमानुसार निर्माण करने का आग्रह किया था कि सड़क और वाटर टैंक की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ढलान को स्थिर करने के लिए आवश्यक और कठोर प्रयास करें, लेकिन अभी तक इस बारे में कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है. विभाग की टीम मौके का निरीक्षण करेगी, ताकि समस्या का समाधान हो सके. जल शक्ति विभाग लोगों की समस्या को हल करने के लिए हमेशा प्रयासरत है."