हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

घर से स्कूल के लिए निकला छात्र हुआ लापता, अचानक जंगल में मिला शव, परिजनों में मचा कोहराम - Kullu Student Death Case - KULLU STUDENT DEATH CASE

Kullu Missing boy body found in Forest कुल्लू जिले के पतलीकूहल थाना क्षेत्र में घर से स्कूल के लिए निकला एक छात्र अचानक लापता हो गया. परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन वह नहीं मिला. जिसकी शिकायत परिजनों ने पुलिस से की. वहीं, आज पुलिस को सूचना मिली की जंगल में एक छात्र का शव मिला है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई है.

कुल्लू जंगल में मिला लापता छात्र का शव
कुल्लू जंगल में मिला लापता छात्र का शव (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 6, 2024, 10:43 PM IST

कुल्लू:हिमाचल के जिला कुल्लू के पतलीकूहल थाना क्षेत्र के तहत 4 जुलाई को रूम्सू गांव का एक छात्र घर से स्कूल के लिए निकला, उसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चला. वहीं, परिजनों ने छात्र की बहुत तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा. ऐसे में उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की. वहीं, छात्र के लापता होने के दो दिन बाद पुलिस को सूचना मिली की एक छात्र का शव जंगल में मिला है. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पतलीकूहल थाना के तहत रूम्सू गांव के एक छात्र का शव जंगल में मिला है. बताया जा रहा है कि छात्र बीते कुछ दिनों से लापता चल रहा था. परिजनों ने इस बारे पतलीकूहल पुलिस में भी मामला दर्ज करवाया था. परिजनों के अनुसार छात्र अपने घर से स्कूल के लिए निकला था. लेकिन वह स्कूल नहीं पहुंचा. छात्र के लापता होने पर अभिभावक ने अपने स्तर पर भी उसकी तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया. ऐसे परिजनों ने छात्र के लापता होने की सूचना पुलिस को दी.

शनिवार को पुलिस टीम को सूचना मिली कि जंगल में एक छात्र का शव देखा गया है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. जहां पुलिस ने जंगल में लापता छात्र का शव देखा. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत का खुलासा हो पाएगा. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान शुभम (15 वर्ष) के रूप में हुई है. जो गांव रूम्सू, तहसील मनाली और जिला कुल्लू का रहने वाला था.

एसपी कुल्लू डॉक्टर गोकुल चंद्रन कार्तिकेयन ने कहा, "पुलिस ने छात्र के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.पुलिस मामले की गंभीरता से जांच और आगे की कार्रवाई कर रही है".

बॉक्स

गौर रहे कि अभिभावकों ने छात्र के लापता होने के बारे में पुलिस के साथ-साथ सोशल मीडिया में भी इस बात की जानकारी दी थी और पुलिस द्वारा भी लापता छात्र की तलाश की जा रही थी. लेकिन शनिवार को अचानक से पुलिस को जानकारी मिली कि जंगल में छात्र का शव देखा गया है. ऐसे में अब पुलिस इस बात की भी जानकारी जुटा रही है कि क्या छात्र ने आत्महत्या की है या फिर किसी ने उसकी हत्या की है. वहीं, मृतक के साथ पढ़ने वाले अन्य छात्रों के साथ भी पुलिस की टीम पूछताछ करने में जुटी हुई है.

ये भी पढ़े:कुल्लू जिले के सरकारी स्कूल में कई छात्राओं के साथ दुष्कर्म, स्कूल टीचर पर लगा आरोप, पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details