कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर चौक पर देर रात के समय सब्जी, चाय की दुकानों में आग लग गई. जिसके चलते चाय की दुकान में रखे तीन सिलेंडर भी फट गए. जिससे सब्जी व बाकी अन्य दुकानों को खासा नुकसान पहुंचा है. वहीं, इस आग के चलते 50 लाख रुपए से अधिक का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है. अभी भी राजस्व विभाग द्वारा नुकसान का आकलन किया जा रहा है. रात के समय ही एसडीएम कुल्लू व तहसीलदार कुल्लू मौके पर पहुंचे. अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों द्वारा आग पर काबू पाया गया.
मिली जानकारी के अनुसार जब लोग घरों में सोए हुए थे, तो अचानक उन्हें सिलेंडर के फटने की आवाज आई. आवाज सुनते ही लोग अपने घरों से बाहर निकले तो उन्होंने देखा कि ढालपुर में पांच सब्जी की दुकान, एक चाय की दुकान, एक इलेक्ट्रॉनिक व दो न्यूज एजेंसी की दुकान में आग लगी हुई थी. स्थानीय लोगों द्वारा फौरन इस बारे में अग्निशमन विभाग को सूचित किया गया. सूचना मिलते ही अग्निशमन की विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने आग पर काबू पाया. लेकिन आग के चलते यहां पर लाखों रुपयों का नुकसान हो चुका है.