हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मनाली में दो मंजिला मकान जलकर राख, सिलेंडर फटने से भड़की आग, नेपाली दंपति ने भागकर बचाई जान - MANALI FIRE CASE

कुल्लू जिले के मनाली में अग्निकांड में एक घर जलकर राख हो गया है. जिसमें नेपाली दंपति की जान बाल-बाल बची.

KULLU FIRE INCIDENT
कुल्लू अग्निकांड (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 15, 2024, 7:11 AM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में अग्निकांड का मामला सामने आया. जिसमें एक दंपति की जान बाल-बाल बची है. मनाली के साथ लगते बलसारी गांव में आग लगने से दो मंजिला मकान जलकर राख हो गया. घर में नेपाली मूल के दंपति रहते थे. अग्निकांड के दौरान दंपति ने भागकर अपनी जान बचाई. वहीं, आग लगते ही बलसारी गांव में अफरा तफरी मच गई.

सिलेंडर फटने से घर में भड़की आग

घर में आग लगते ही स्थानीय लोग आग बुझाने के लिए घटनास्थल की ओर भागे और अपने स्तर पर आग बुझाने में जुट गए. इस दौरान घर में रखे घास व लकड़ी ने आग में घी डालने का काम किया. इसके अलावा घर में रखा सिलेंडर फट गया जिससे आग और फैल गई. जिसके बाद देखते ही देखते पूरे घर को आग ने अपने आगोश में ले लिया और चंद मिनटों में ही पूरा घर जलकर राख हो गया.

आग लगने के कारणों का नहीं चला पता

अग्निशमन केंद्र मनाली के प्रभारी सरनपत ने बताया, "अग्निकांड में बलसारी के ग्रामीण नील चंद ठाकुर का घर जलकर राख हो गया है. नील चंद के चौकीदार नेपाली मूल के जोशी अपनी पत्नी और दो बच्चों सहित घर में रहते थे. सभी लोग सुरक्षित हैं, लेकिन मकान जलकर राख हो गया है. ग्रामीण नील चंद समेत नेपाली परिवार को 10 लाख रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है. आग लगने का कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है."

डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि बलसारी गांव में अग्निकांड में घर जलकर राख हो गया है. मगर घर में रहने वाले सभी लोग सुरक्षित हैं. आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

ये भी पढ़ें: घर में जल रही थी कोयले की अंगीठी, तीन प्रवासी कामगारों की दम घुटने से हुई मौत!

ये भी पढ़ें: सराज में खाई में गिरी कार, ड्राइवर की मौके पर मौत, तीन बेटियों के सिर से उठा पिता का साया

ABOUT THE AUTHOR

...view details